Thursday ,21st November 2024

राष्ट्रीय, राज्य-स्तरीय एवं आंचलिक पत्रकारिता सम्मान घोषित 10 अप्रैल को मुख्यमंत्री चौहान करेंगे पत्रकारों का सम्मान

राष्ट्रीय, राज्य-स्तरीय एवं आंचलिक पत्रकारिता सम्मान घोषित 10 अप्रैल को मुख्यमंत्री  चौहान करेंगे पत्रकारों का सम्मान

 

  राज्य शासन द्वारा राष्ट्रीय, राज्य-स्तरीय एवं आंचलिक पत्रकारिता सम्मान घोषित कर दिये गये हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 अप्रैल को शाम 7 बजे मुख्यमंत्री निवास में पुरस्कारों के लिये चयनित पत्रकारों को सम्मानित करेंगे। राष्ट्रीय सम्मान : माणिकचन्द्र बाजपेयी राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान  रामबहादुर राय, दिल्ली और  रमेश पतंगे, मुम्बई को दिया जायेगा। गणेशशंकर विद्यार्थी राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान  अश्विनी कुमार, दिल्ली, सुश्री नलिनी सिंह, दिल्ली, विद्यानिवास मिश्र राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान अभिलाष खाण्डेकर, भोपाल और पी. नारायणन, केरल को दिया जायेगा। सत्यनारायण श्रीवास्तव राज्य-स्तरीय पत्रकारिता सम्मान  अरुण पटेल और  गणेश साकल्ले को दिया जायेगा। राष्ट्रीय चैनलों के मध्यप्रदेश में कार्यरत पत्रकार श्रेणी में  मनोज शर्मा को सम्मानित किया जायेगा। राज्य-स्तरीय चैनलों के पत्रकारों को पत्रकारिता सम्मान  राकेश अग्निहोत्री और  अजय त्रिपाठी को दिया जायेगा। आंचलिक पत्रकारिता सम्मान : शरद जोशी (भोपाल) आंचलिक पत्रकारिता सम्मान  ओ.पी. श्रीवास्तव और  अनिल दुबे को, राहुल बारपुते (इंदौर) आंचलिक पत्रकारिता सम्मान  जयप्रकाश तापड़िया और रमण रावल को, रतनलाल जोशी (ग्वालियर) आंचलिक पत्रकारिता सम्मान  राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव और  गणेश सांवला, दतिया को, जीवनलाल वर्मा विद्रोही (जबलपुर) आंचलिक पत्रकारिता पुरस्कार  चैतन्य भट्ट और  योगेश कुमार सोनी को, कन्हैयालाल वैद्य (उज्जैन) पत्रकारिता सम्मान डॉ. घनश्याम बटवाल और  संदीप कुलश्रेष्ठ को, मास्टर बल्देव प्रसाद (सागर) आंचलिक पत्रकारिता सम्मान  रमेश राजपूत और  शैलेन्द्र ठाकुर को और बनारसी दास चतुर्वेदी (रीवा) आंचलिक पत्रकारिता सम्मान  गया प्रसाद श्रीवास एवं  संजय कुमार पयासी को दिया जायेगा। महेन्द्र चौधरी राज्य-स्तरीय फोटो पत्रकारिता सम्मान  संजीव गुप्ता और  महेश झा को दिया जायेगा। राष्ट्रीय चैनलों के मध्यप्रदेश में कार्यरत कैमरामेन श्रेणी में  आर.सी. साहू को सम्मानित किया जायेगा। राज्य स्तरीय चैनलों के कैमरामेन श्रेणी में  मकरंद जंभोरकर और अजय पाण्डेय को सम्मानित किया जायेगा। शासन द्वारा गठित वरिष्ठ पत्रकारों की जूरी द्वारा इन पत्रकारों का चयन विभिन्न सम्मान के लिये किया गया है। 

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 295310