Saturday ,30th August 2025

विश्व फोटोग्राफी दिवस पर इंदौर का गौरव

विश्व फोटोग्राफी दिवस पर इंदौर का गौरव

अमित निमाड़े – 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से इंदौर का नाम रोशन

इंदौर, 19 अगस्त। फोटोग्राफी के वैश्विक मंच पर जब-जब इंदौर का नाम गूंजता है, तो उसके पीछे एक शख्सियत खड़ी दिखाई देती है – अमित निमाड़े। विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर शहर ने आज उस कलाकार को याद किया, जिसने अपने कैमरे की नज़र से इंदौर को दुनिया के मानचित्र पर पहचान दिलाई।

“नन्हें कदम” से मिली ऐतिहासिक पहचान
अमित निमाड़े की शॉर्ट फिल्म “नन्हें कदम” ने स्वच्छता अभियान को नया आयाम दिया। मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक इस फिल्म की सराहना हुई। पत्रिका, द हितवाद और नवभारत ने इसे युवाओं को स्वच्छता की प्रेरणा देने वाली फिल्म करार दिया।

पुरस्कारों का सिलसिला

2016 – राज्य स्तरीय फोटोग्राफी पुरस्कार

विकिमीडिया फाउंडेशन अवॉर्ड (12.45 लाख प्रविष्टियों में चयनित तस्वीरें)

फोटोर्बिट बेस्ट ट्रेवल फोटोग्राफर अवॉर्ड

इंडियन शटरबग्स द्वारा फोटोग्राफर ऑफ द ईयर


अंतरराष्ट्रीय फलक पर दमदार उपस्थिति

चीज़ इंटरनेशनल फोटोग्राफी अवॉर्ड (यूएसए, 2017)

गुजरात टूरिज़्म इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल (2018)

तस्वीरें टाइम्स ऑफ इंडिया, स्टोरीपिक और दर्जनों अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रकाशित

100 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले अमित निमाड़े आज इंदौर की पहचान बन चुके हैं। उन्होंने साबित किया कि कैमरे का क्लिक सिर्फ तस्वीर नहीं, बल्कि शहर का इतिहास भी रचता है।

इंदौर आज गर्व से कह सकता है 
“अमित निमाड़े ने फोटोग्राफी को इंदौर की नई पहचान दी।”

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 315086