कुंजबिहारी शर्मा
छिंदवाड़ा /कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता अवैध पिस्टल व कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार
आगामी धार्मिक त्योहारों को देखते हुए जिले में अवैध मादक पदार्थों अवैध शस्त्रों और असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जारी किए गए थे। इसी अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
सोनपूर मल्टी के पास से पिस्टल और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक अजय पांडे (आई.पी.एस.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में, निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में 11 मार्च 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई। सूचना के अनुसार, एक व्यक्ति सोनपूर मल्टी के पास कमर में देशी पिस्टल लेकर संदिग्ध रूप से घूम रहा था, जो किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता था। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से एक स्टील की देशी पिस्टल जिसमें मैगजीन लगी थी और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संजय रघुवंशी पिता- सबल सिंह रघुवंशी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बतरी थाना चांद जिला छिंदवाड़ा) बताया।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 134/2025 धारा 25(1)(1-क) आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Comment Now