विनोद शर्मा
चित्रकूट, सतना/ सभापुर थाना पुलिस द्वारा डकैती की योजना बनाते 5 बदमाशो को घेराबंदी कर पकड़ लिया है। इस दौरान उनका एक साथी भागने में सफल रहा। आरोपियों के कब्जे से छः राउंड की रिवाल्वर लोहे की रॉड, डंडे भी बरामद किए गए है। बदमाशों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी सतना विक्रम सिंह कुशवाहा द्वारा बताया गया कि रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हथियारों से लैस कुछ बदमाश पिकअप वाहन और बाइक से क्षेत्र में घूम रहे है। इस आधार पर पुलिस द्वारा सर्चिंग शुरू की गई। और ग्राम नगौरा के पास घेराबंदी कर पिकअप वाहन क्रमांक UP 90 AT 6058 को रोका गया। पिकअप के आगे जा रही बाइक क्रमांक MP 19 ZJ 4865 को भी पकड़ा गया। इस बीच पिकअप सवार एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठा भाग गया। पूंछतांछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि वे लोग रात में भैस व बकरियां चोरी करते है। लेकिन आज पेट्रोल पंप में डकैती डालने की योजना थी। वारदात के पहले बाइक से रैकी करते थे और घटना को अंजाम देने के बाद बाइक को पिकअप में लोड कर भाग जाते थे। पुलिस द्वारा सभी पांचों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
Comment Now