Friday ,9th May 2025

होली से पूर्व आबकारी की होटल ढाबों पर बड़ी कार्यवाही .

 

भोपाल -  कलेक्टर भोपाल, कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री दीपम रायचूरा के मार्गदर्शन में आबकारी कंट्रोलर एच. एस. गोयल के नेतृत्व में देर रात्रि को होली के पूर्व  अयोध्या नगर बायपास,रायसेन रोड क्षेत्र के रौनक ढाबा,राज दरबार , क्लाउड 11, PBR कैफे,आचमन,खुशी, आदि होटल/ ढाबों पर दबिश दी जाकर अवैध स्थल पर मदिरापान करने वालों पर एवं  इन होटल ढाबों के संचालकों/मालिकों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किए ।वही कुछ मदिरा दुकानों के आसपास मदिरापान करने वालों पर भी कार्यवाही की गई।आज की कार्यवाही में कुल  29 प्रकरण पंजीबद किए ।
आज की कार्यवाही में समस्त आबकारी अधिकारी/स्टाफ उपस्थित रहा ।आबकारी कंट्रोलर एच. एस. गोयल ने बताया कि ऐसी कार्यवाहियां लगातार जारी रहेगी 

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 307383