Wednesday ,12th March 2025

क्या भाजपा नगरपरिषद अध्यक्ष एवं ठेकेदारों के आगे नतमस्तक प्रशासन?

पैसे के दम में रुक जाती है कार्यवाही तहसील कार्यालय में आपत्ति के बाद क्यों नहीं हुई सुनवाई?

विधिक प्रक्रिया कानून एवं सरकार के सारे नियम कायदे ठंडे बस्ते में

किस नेता के इशारों में नियमो के बाहर जाकर कलेक्टर से करा लिए जमीन आवंटित रास्ता नदी तालाब की नही कोई चिंता


अनूपपुर। अनूपपुर जिले में इन दिनों एक बड़ी विडंबना सामने देखने को मिल रही है यहां पर जिला प्रशासन द्वारा मुंह देखी कार्यवाही की जा रही है बरगवां अमलाई नगर परिषद अंतर्गत खसरा नंबर 133/1 जहां पर किसानों के भूमि में जाने का रास्ता नदियों में जाने का रास्ता पहले से था और 400 वर्षों से भी ज्यादा वहां पर खेत है सैकड़ो किसानों की खेत हैं जिस पर किसानों ने बाकायदा आवेदन देते हुए ज्ञापन देते हुए कलेक्टर अनूपपुर से मांग की थी और बड़ी आशा उम्मीद लगाई थी कि कलेक्टर साहब हमारी बात सुनेंगे जब किसान कलेक्टर साहब से मिलने पहुंचे तो कलेक्टर साहब ने खुद न मिलकर अपर कलेक्टर को सुनने के लिए कहा जहां किसान एवं नागरिकों ने बाकायदा अपनी समस्या सुनाई और जिसमे कलेक्टर साहब से मौका मुआयना के लिए समय भी मांगा लेकिन सोमवार को निर्धारित समय देने के बाद लंबे समय इंतजार के बाद भी नही आये किसान नागरिक हताश हो गए बोला गया व्यस्तता है आएंगे समय जवाव मांगने में  दोबारा कोई भी समय ना जवाब जिला प्रशासन द्वारा नही दिया गया लोगों ने कहा कि क्या भाजपा के नगर अध्यक्ष भाजपा के शासन में अपनी हिटलर शाही करते रहेंगे क्या कलेक्टर साहब सिर्फ भाजपा नेताओं की सुनेंगे जनता से कोई सरोकार नहीं है किसान एवं नागरिकों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि यहां पर शासन प्रशासन किसानों एवं नागरिकों को अपराध करने के लिए विवश कर रही है चाहती है कि यहां पर किसान और नागरिक विवाद करें और विवाद की स्थिति में इन्हें हम जेल में डालें क्या कोई बड़ी घटना एवं अनहोनी के इंतजार में जिला प्रशासन है क्या जिला प्रशासन को यह नहीं लगता है कि लोगों की सुने प्रशासन क्या वास्तव में किसी बड़े नेताओं के दबाव में हैं या फिर कोई नेता ही पूरे जिले को चला रहे क्या भूमाफ़िओ के आगे नतमस्तक है नियम कायदे क्या कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है आखिर किसान एवं नागरिकों को न्याय क्यों नहीं मिल रहा है क्या आवेदन ज्ञापन की कोई प्रक्रिया है या वह भी खत्म हो चुकी है पीड़ितों ने जनसुनवाई में सीएम हेल्पलाइन में नगर परिषद हो चाहे कमिश्नर ऑफिस हो थाना हो हर जगह अपनी शिकायतें दी लेकिन बड़ी विडंबना है कि कोई भी अमला मौका मुआयना करके आज तक काम भी नहीं रोक पाया कि किसानों की बात नागरिकों की बात सुनकर बाद में कोई निर्माण कार्य किया जाए या फिर उनकी पूरी बातों को सुनी जाए लेकिन यहां किसान एवं नागरिकों की बात को नकारा जा रहा है सिर्फ भाजपा नेता एवं भाजपा के ठेकेदारों की पूरी तरह सुनी जा रही है जिससे पूरे जनता एवं किसानों में आक्रोश है।

भाजपा का अध्यक्ष भाजपा का ठेकेदार किसान नागरिकों पर ढाते रहे कहर देखता रहा प्रशासन

बरगवां अमलाई नगर परिषद में इन दिनों भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी देखने को मिल रही है भाजपा नेता एवं उनके लोगों द्वारा पूरी तरह से अपने पावर का इस्तेमाल करते हुए मनमाना तरीके से कार्य किया जाता है। बात करें अभी हाल ही में हनुमान मंदिर के सामने किसान नागरिकों के विस्तार एवं पट्टे की भूमि का जहां पर आने-जाने के रास्तों को सील करते हुए उनके पट्टे की जमीन पर दादागिरी दिखाते हुए बुलडोजर चलाया गया जिसमें भाजपा के अध्यक्ष एवं उनके पति भतीजे भाजपा के नेता और भाजपा के ठेकेदारों द्वारा यह कार्य कराया गया जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को बाकायदा दी गयी तहसीलदार तो उनकी पैरवी करते थकते नही है अपनी भूमिका निभाते हुए नजर आए है ।जो आपत्ति के बाद कानून को जेब मे धरते हुए बुल्डोजर चलवाने का कार्य किये जबकि नियमो नियमों के तहत रास्ता देने एवं जब तक कोई फैसला ना हो जाए उसके बाद ही कोई निर्माण कार्य हो लेकिन यहां पर पूरी तरह से गुंडागर्दी पर नगर परिषद अध्यक्ष एव भाजपा नेताओं और ठेकेदारों के देखने को मिल रहा है।जिसमे जिला प्रशासन अबतक कोई कार्यवाही नही कर पा रहा है

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 303178