Thursday ,5th December 2024

बंटेंगे तो कटेंगे, एक हैं तो सेफ हैं

विष्णु नागर

मोदी-अडानी एक हैं, तो मोदी जी भी सेफ हैं और अडानी जी भी सेफ हैं। मोदी और अडानी सेफ हैं, तो अडानी को कर्ज पर कर्ज देने वाली बैंकें भी सेफ हैं।अडानी की कंपनी में पैसा लगाने वाली, तमाम इधर-उधर के धंधों में लिप्त सेबी प्रमुख माधवी पुरी बुच भी सेफ हैं। महाराष्ट्र की महायुति सरकार पहले भी सेफ थी। अब अडानी के सहयोग तथा हस्तक्षेप से और भी सेफ है।

ये बंट जाते, तो इनके मुनाफे कट जाते। अडानी जी का कटता, तो मोदी जी का कद भी कटता और इन दोनों का नुक़सान होता, तो माधवी पुरी बुच भी नहीं बचतीं। ये एक हैं, तो सेफ हैं और सेफ हैं, तो एक हैं।

इस बार कुंभ मेले में दुनिया के नक्शे से पाकिस्तान का नाम मिटाने का नारा देनेवाला नफरती रामभद्राचार्य जी भी सेफ हैं। "देश के गद्दारों को गोली मारो सालों को" कहने वाला दुर्जन भी सेफ हैं। सांपों का फन कुचल डालो, कहनेवाले सेफ हैं। इन आक्रमणकारियों को जला डालो, के नारे लगाने वाले सेफ हैं। घुसपैठियों के नाम पर राजनीति करने वाले नफरतिया बिग्रेड और उसके चरम परम नेता भी सेफ हैं। गोदी मीडिया सेफ है, भाजपा की आईटी सेल सेफ है। कांग्रेस का वध करने का आह्वान करनेवाले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सेफ हैं। दुनिया में प्रेस की स्वतंत्रता में भारत का नीचे खिसकाते रहना सेफ है।

जनता अनसेफ है, तो क्या? जनता को तो अनसेफ होना ही नहीं चाहिए।

मोदी-योगी एक हैं, तो बुलडोजर चलाना अभी भी काफी सेफ है। थूक जिहाद सेफ है। पेशाब जिहाद, लव जिहाद, ट्रेन जिहाद सेफ है। पापुलेशन जिहाद सेफ है। वोट जिहाद सेफ है। माइनर जिहाद सेफ है।और भी जितने जिहाद हैं और होनेवाले हैं, सब के सब सेफ हैं। फर्जी मुठभेड़ सेफ है। गुंडागर्दी सेफ है। मस्जिद के सामने डीजे बजाकर जयश्री राम के नारे लगाना सेफ है, मस्जिद पर भगवा फहराना सेफ है। और मोदी का यूपी आना-जाना सेफ है। नुपूर शर्मा सेफ है। सारे ढोंगी, सारे पाखंडी सेफ हैं। सारे राम-रहीम सेफ हैं। गोबर-गोमूत्र का सेवन सेफ है।

एक हैं तो सेफ है। बंट जाते तो कट जाते! बंट जाते, तो मोदी जी के पर कट जाते, तो योगी जी के पंख भी कट जाते। लोकसभा चुनावों ने योगी के पर तो काट दिए थे, मगर फिर मोदी जी को समझ में आया कि बंटेंगे तो कटेंगे। एक हैं तो सेफ है। सेफ है, तो सारा का सारा फेक सेफ है। फेंका-फेंकी सेफ है।

एक हैं, तो सारे सेठ सेफ हैं। जिनके स्विस बैंक एकाउंट हैं, वे सेफ हैं। भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी, चुनावी चंदा लेकर दोषियों को बचाने वाली मोदी सरकार सेफ है।

मोदी-ट्रंप एक हैं, तो ट्रंप का तो पता नहीं, मगर मोदी जी सेफ हैं और मोदी जी सेफ हैं, तो सिख उग्रवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या के प्रयास का मुद्दा अब विवादों से सेफ है।

वैसे जब तक कुर्सी सेफ है, तो सब कुछ सेफ है। जय शाह सेफ हैं। ब्रजभूषण शरण सिंह यौन उत्पीड़न के मामले में सेफ हैं। भाजपा के आपराधिक मामलों में फंसे 39 फीसदी सांसद और मंत्री भी सेफ हैं। लारेंस बिश्नोई और भाटी गैंग सेफ है।

और जब अदालत-सरकार एक है, तो दोनों के दोनों सेफ हैं। बंट जाते, तो कट जाते।

बीजेपी और आरएसएस एक हैं, तो आरएसएस भी सेफ है, मोदी भी सेफ है। चुनाव में बंटे, तो मोदी जी का कद कटा। अब मोदी जी सेफ हैं, तो संघ भी सेफ है। मोहन भागवत सबसे अधिक सेफ हैं।

मोदी जी सेफ हैं, तो एन.बीरेन सिंह भी सेफ हैं और दोनों सेफ हैं, तो मणिपुर में डेढ़ साल से चल रही हिंसा भी सेफ है। सैकड़ों लोगों का मारा जाना और घायल होने पर भी सरकार सेफ है। घरों का जलना-जलाना सेफ है। मैतेई और कुकी की दुश्मनी सेफ है। बीरेंद्र सिंह और मोदी एक हैं, तो दोनों की गद्दी सेफ है। ये बंट जाते, तो मणिपुर सेफ हो जाता और इनका पत्ता कट जाता। इसलिए एक हैं तो सेफ हैं।

क्या एक है और क्या सेफ है? गरीब की घटती आमदनी  सेफ है। महंगाई सेफ है। महंगा पेट्रोल सेफ है। बेरोजगारी सेफ है। नफ़रत सेफ है। तिरंगा खतरे में है, संविधान खतरे में है, तो क्या हुआ? केसरिया तो सेफ है, नागपुर तो सेफ है।

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 296565