रिपोर्टर -भरत यादव
छतरपुर एमपी - जहां एक ओर मध्यप्रदेश की मोहन सरकार अपने आप को किसान हितैषी सरकार होने का दावा करती है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है छतरपुर जिले के सटई तहसील अंतर्गत ग्राम दिदौनिया निवासी किसान राम दयाल कुशवाहा अवैध कब्जा हटाएं जाने को लेकर दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं हम आपको बता दें कि पीड़ित किसान धारा 250 भू राजस्व संहिता के तहत केस भी न्यायालय से जीत चुका है और नायब तहसीलदार द्वारा कब्जा दिलाएं जाने का आदेश भी जारी कर दिया गया है लेकिन आर.आई रामस्नेही अहिरवार और पटवारी संजय अग्रवाल किसान को कब्जा दिलाने में कोई रुचि नहीं ले रहे हैं आखिर कार किसान को मजबूरन एसडीएम कार्यालय बिजावर,तहसीलदार सटई और कलेक्टर छतरपुर के कार्यालय में बार बार चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है पीड़ित किसान राम दयाल कुशवाहा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि वह विगत आठ महीने से कब्जा दिलाएं जाने को लेकर बेहद परेशान हैं तहसीलदार का आदेश होने के वाबजूद संबंधित आर.आई और पटवारी द्वारा लगातार उसे परेशान किया जा रहा है पीड़ित किसान ने कहा अगर मेरी सुनवाई नहीं होती तो आगामी मंगलवार से वह कलेक्टर कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी खबर दिखाए जाने के बाद अब देखना होगा कि पीड़ित किसान को कब तलक न्याय मिलता है यह बडा सवाल है।
Comment Now