Wednesday ,2nd April 2025

यह कैसा सर्वे आधा गांव डूब में, आधा गांव डूब से बाहर

 खेत डूब में, तो मकान डूब से बाहर


रिपोर्टर इमरान कुरैशी 

राहतगढ़- सागर जिले के राहतगढ़ में परासरी कला गांव के निवासियों ने एक ज्ञापन राहतगढ़ एसडीएम को सौपा है, ज्ञापन में बताया गया कि,बीना बांध बहुउद्देश्यीय परियोजना के तहत माड़िया डेम बनाया गया है, डेम के डूब क्षेत्र में आने के कारण परासरी कला गांव का पुनर्वास सर्वे किया गया है, जिसमे आधा गांव डूब क्षेत्र में है और आधा गांव डूब क्षेत्र से बाहर है, जिससे अधिक जल भराव की स्तिथि में जलीय जीव जंतुओं से खतरा बना रहेगा, इसलिए इसका दोबारा सर्वे कराकर गांव के बाकी बचे मकानों को भी डूब क्षेत्र में शामिल किया जाए, एसडीएम को ज्ञापन देने के बाद समस्त किसान जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत के पास पहुंची जहां उन्होंने उचित सर्वे और मुआवजा दिलाए जाने की मांग रखी, साथ ही एसडीएम राहतगढ़ का कहना है कि, बीना बांध परियोजना से संबंधित विभाग से जांच कराकर नियमानुसार कार्येवहीँ की जाएगी।

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 304691