Tuesday ,3rd December 2024

नर्सिंग कॉलेज घोटाले में युवाओं के साथ अन्याय

विधानसभा सत्र के पहले दिन की कार्यवाही नर्सिंग घोटाला मामले की जांच करवाने की मांग की भेंट चढ़ गई... कांग्रेस विधायक दल का कहना था कि नर्सिंग कॉलेज घोटाले में युवाओं के साथ अन्याय हुआ है इसलिए इस पर चर्चा होनी चाहिए... नेता प्रतिपक्ष उमंग singhar सिंघार कि इस मांग पर संसदीय कार्य मंत्री कैलाश मिश्रा ने जवाब दिया है की चुंकी की मामला कोर्ट में इसलिए इस पर चर्चा नहीं की जा सकती.... इसके बाद सदन में हंगामा हो गया जिसे देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने पहले एक बजे तक और उसके बाद कल तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी.... इधर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का कहना था नियम प्रक्रिया के तहत मान्य परंपरा के अंतर्गत चर्चा करने को तैयार है लेकिन उत्तेजना में कोई बात नहीं जाएगी...
 

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 296443