मोहम्मद अफसर
बैतूल-खबर बैतूल जिले के मुलताई से प्रख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की परेशानी है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है, राधा रानी पर टिप्पणी से जन्मे विवाद पर अभी विराम भी नही लगा है कि अब मां ताप्ती के विषय में उनके द्वारा की गई टिप्पणी में वो फसते नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि विगत दिनों बैतूल में आयोजित ताप्ती शिव महापुराण कथा के दौरान मां ताप्ती को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा की गई टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर मां ताप्ती के भक्तो में पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रति रोष व्याप्त है। मां ताप्ती मंदिर के पुजारी सौरभ जोशी द्वारा एक वीडियो जारी कर कहा कि मां ताप्ती कभी भी श्री कृष्ण पर मोहित नही रही, पंडित प्रदीप मिश्रा ने मां ताप्ती का अपमान किया है उन्होंने अपनी कथा में कहा था कि वो श्री कृष्ण पर मोहित हो गई थी, जिसके चलते यमुना जी ने ताप्ती जी को श्राप दिया था इस बात का किसी भी शास्त्र में उल्लेख नहीं है।
ताप्ती में अस्थियां जल रूप में परिवर्तित होती है यह मां ताप्ती की मुख्य महिमा है।
पंडित प्रदीप मिश्रा मुलताई आए और मां ताप्ती के जल का आचमन कर मां ताप्ती से माफी मांगे,नही तो ताप्ती भक्त आंदोलन करने को बाध्य होंगे। वही मुलताई में मां ताप्ती के भक्त पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा कथा में मां ताप्ती को लेकर की गई गलत बयानी से नाराज़ आंदोलन की योजना बना रहे हैं। जिनके द्वारा पंडित प्रदीप मिश्रा का अपने अपने स्तर पर विरोध दर्ज कराने की अपील की गई है
Comment Now