सरपंच के पति अरविंद यादव पर हत्या का आरोप
सभी एक दर्जन से ज्यादा आरोपी फरार
मध्य प्रदेश दतिया -जिले के वनवास गांव में दो पड़ोसियों के बीच हुए विवाद में गोली चल गई। जिसमें एक महिला की मौत हो गई ।जबकि महिला की भतीजी इस घटना में घायल हुई है। जिगना थाना पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। तनाव देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स की तैनात किया गया है। पता चला है कि बनवास गांव में रतिराम यादव की शराब पीने के विवाद में रविंद्र यादव से कहा सुनी हो गई थी जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गई ।रविंद्र यादव ने रतिराम को जूता मार दिया था इसके बाद रतिराम ने उसे गालियां बकीं। बाद में रविंद्र यादव अपने घर चला गया और उसने अपने बड़े भाई अरविंद यादव को घटना के बारे में बताया ।अरविंद की पत्नी गांव की सरपंच है।यह लोग अरविंद यादव के साथ बाद में रतिराम के घर आ धमके और उनकी मारपीट शुरू कर दी।
रतिराम का कहना है कि सभी लोग हथियारों से लैस थे। उन्होंने रतिराम को निशाना बनाकर गोली चला दी लेकिन बीच में बहु अहिल्याबाई आ गई जिससे उसे गोली लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
Comment Now