Thursday ,21st November 2024

उज्जैन में किसान के कनपटी पर सटाया रिवाॅल्वर:युवक बोला- जान से मार देंगे; जमीन पर कब्जा करने देवास से पहुंचे थे

 

 प्रियंक 

उज्जैन - जिले के तराना थाना अंतर्गत एक गांव में कुछ युवकों ने जमीन विवाद के चलते 65 साल के बुजुर्ग किसान की कनपटी पर रिवाॅल्वर रखकर धमकी दी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। आरोपी अभी फरार हैं। विवाद लीज की जमीन पर कब्जे को लेकर बताया गया है। वायरल वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है। तराना क्षेत्र में बुजुर्ग किसान पर एक युवक द्वारा रिवाॅल्वर कनपटी पर लगाकर जान से मारने की धमकी देने का वीडियो वायरल हुआ है। घटना तराना के ग्राम सांमगी की है। यहां रहने वाले किसान रमेश (65) के साथ लीज की जमीन पर कब्जा लेने आए कुछ युवक विवाद करने लगे। इसी बीच, एक युवक ने कार से रिवाल्वर निकाल कर किसान की कनपटी पर रखकर जान से मारने की धमकी दी।

गांव के लोगों के बीच ही किसी ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल होने के बाद एसडीओपी भविष्य भास्कर ने बताया कि शुक्रवार का वीडियो है। कुछ लोगों ने किसान को धमकी दी थी। वीडियो आने के बाद चार युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने के निर्देश दिए है। पुलिस चारों युवकों को तलाश रही है .किसान रमेश ने बताया कि देवास जिले से चार युवक कार से लीज की जमीन पर कब्जा लेने आए थे। इस दौरान वे लोग विवाद करने लगे। इसी बीच एक युवक ने रिवाल्वर कनपटी पर रखकर धमकी दी। जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो सभी युवक कार से भाग गए। पुलिस ने युवकों की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना की है।

 

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 295309