Thursday ,21st November 2024

द डायरी ऑफ बेस्ट बंगाल फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा पहुंचे चित्रकूट, जगतगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज से की मुलाकात

 

रिपोर्ट-विनोद शर्मा

 चित्रकूट/सतना -चित्रकूट पहुंचे द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल मूवी के डायरेक्टर सनोज मिश्रा द्वारा पद्म विभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया गया। साथ ही सनोज मिश्रा द्वारा द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल मूवी की लॉन्चिंग का शुभ मुहूर्त भी पद्म विभूषण श्री रामभद्राचार्य जी महाराज से पूछ कर अगस्त माह में मूवी लॉन्च करने की तारीख निश्चित कर ली गई है।गौर तलब है कि  द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल मूवी काफी विवादों से घिरी रही है, जिसको लेकर के बंगाल की सरकार द्वारा मूवी के डायरेक्टर सनोज मिश्रा के ऊपर 26 मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं।फिल्म को लेकर बंगाल सरकार का कहना था कि इस फिल्म  माध्यम से बंगाल की छवि खराब की जा रही है।

इसलिए फिल्म को तत्काल प्रभाव से बंद होना चाहिए। दूसरी तरफ फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा का कहना था कि  संदेश खली में क्या हुआ,चुनावों के समय सबसे अधिक लोग बंगाल में ही क्यों मरते हैं, सबसे अधिक बम गोला बंदूक आखिरकार बंगाल में क्यों चलते हैं।और जब सच्ची घटनाओं को लेकर कोई फिल्म बनाता है,तब बंगाल सरकार कहती है कि बंगाल की छबि खराब हो रही है।सनोज मिश्रा ने कहा कि बंगाल की छबि तो खुद वहां की सरकार के द्वारा खराब करके रखी गई है,मैं तो केवल बंगाल की सरकार को आईना  दिखा रहा हूं। अब आपकी सरकार की शक्ल ही बदसूरत है तो उसमे मैं क्या कर सकता हूं। बंगाल सरकार के भारी विरोध के बावजूद सेंसर बोर्ड द्वारा द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल मूवी को ग्रीन सिग्नल दिया गया है।जिसके बाद अब  द डायरी ऑफ़ वेस्ट बंगाल मूवी को सनोज मिश्रा जल्द ही अगस्त माह में रिलीज करने वाले हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए सनोज मिश्रा ने कहा कि द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल मूवी, बंगाल में रह रहे हिंदुओं के साथ की जा रही प्रताड़ना तथा हिंदुओं के साथ हो रहे वास्तविक उत्पीड़न के वास्तविक तथ्यों पर आधारित फिल्म है।इसलिए इस फिल्म को सभी देश वासियों को देखना चाहिए।

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 295309