रजनी लिटोरिया
दतिया -
मध्यप्रदेश के दतिया में जिले के बडौ़नी थाना क्षेत्र के सहीडा़ खुर्द गांव में रहने वाली विधवा महिला विमला वंशकार और अनीता बंशकार के साथ गांव के ही कुछ दबंगों ने न सिर्फ मारपीट की बल्कि उनका जातिगत अपमान भी किया साथ ही उन्हें गंदी गंदी गालियां से नवाजा गया ।यह घटना 24 जुलाई की है विमला बाई के मुताबिक वह दोपहर के वक्त अपने खेत में खड़ी हुई थी तभी वीरेंद्र राजबहादुर रणधीर रामचरण रावत भरत एवं योगेंद्र एक राय होकर वहां आए और उन्होंने ट्रैक्टर से प्रार्थी गण की जमीन पर बखरने की कोशिश की। जब इन लोगों को बखरने से रोका गया तो वीरेंद्र और राजबहादुर ने प्रार्थीया के हाथ पकड़े और लाठी छुड़ाकर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। घटना का एक वीडियो भी आवेदकों की ओर से पुलिस को सौंपा गया है। जिसमें कुछ लोग महिलाओं के साथ अभद्रता और गाली गलौज करते हुए नजर आ रहे हैं ।राजस्व निरीक्षक हरिमोहन श्रीवास्तव व हल्का पटवारी आत्मा राम मांझी तथा मनोज वंशकार पुष्पेंद्र वंशकार आदि के सामने यह घटना सभी ने देखी और सुनी है। किसी तरह बीच-बचाव के बाद यह लोग चले गए और दलितों को जमीन में खेती नहीं करने देने की चेतावनी देकर गए हैं ।इन महिलाओं ने बडौ़नी थाने में दी आवेदन दिया लेकिन वहां से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है यह गरीब और दलित महिलाएं बुधवार को डीएसपी राकेश गुप्ता से मिलीं और उनसे न्याय की गुहार लगाई। इस पर पुलिस अधिकारी ने महिलाओं को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है ।
Comment Now