Sunday ,10th November 2024

श्री महाकाल लोक परियोजना में भ्रष्टाचार में 15 बड़े अधिकारियों से लोकायुक्त ने मांगा जबाब, 28 अक्टूबर के बाद दर्ज होगा प्रकरण

उज्जैन में श्री महाकाल लोक परियोजना में भ्रष्टाचार और घोटाले के मामले में लोकायुक्त ने नोटिस जारी किया है। जिसमें उज्जैन कलेक्टर के साथ 2 आईएएस तत्कालीन उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मनोनीत निदेशक सुजान सिंह रावत सहित दर्जन भर से ज्यादा अधिकारियों से जवाब मांगा है। श्री महाकाल लोक कारीडोर के निर्माण कार्य में गड़बड़ी  भ्रष्टाचार  की शिकायत के आधार पर जांच की गई। जिसके बाद टेक्निकल टीम की रिपोर्ट के आधार पर नोटिस दिया गया है। इन अधिकारियों पर अपने पद का दुरुपयोग कर ठेकेदार को महाकाल लोक के निर्माण में आर्थिक लाभ देने और शासन को हानि पहुंचाने का आरोप है। लोकायुक्त द्वारा इन अधिकारियों को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि लोकायुक्त संगठन द्वारा की गई जांच में आरोप सही पाए गए हैं । इस परियोजना में कई बड़े रसूखदार नेताओं के नाम भी सामने आए हैं। लोकायुक्त की जानकारी के अनुसार श्री महाकाल लोक निर्माण के मामले में नोटिस जारी किया गया है टेक्निकल और विधि विभाग ने जांच की है जिसके बाद अधिकारियों से जवाब मांगा गया है। 28 अक्टूबर के बाद अधिकारियों को जवाब प्रस्तुत करना है इसके बाद ही आगे प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 294310