Tuesday ,17th September 2024

भिण्ड पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शासकीय बिजली के तार चोरी करने वाले चोरो का किया पर्दाफाश,80 हजार रूपये का माल बरामद

चोरो गिरोह हुआ गिरफ्तार, जिले की 09 चोरियों का हुआ खुलासा

एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में भारोली थाना प्रभारी अनीता गुर्जर की कार्यवाही


भिण्ड - पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे के द्वारा थाना भारौली के अपराध क्रमांक 65/22 धारा 379 ता0हि0 में आरोपियो की धडपकड करने हेतु दिये गये निर्देश के पालन में डी एस पी  अरविन्द शाह के द्वारा प्रभावी कार्यवाही कर,थाना प्रभारी भारौली के द्वारा मुखमिर मामूर किये गये थें जिसके फल स्वरूप थाना भारौली को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि योगानंन्द के पुरा के खेतों पर पाँच लोग एक स्कार्पियो गाडी लिये हुये तार चोरी की फिराक में खंबो के पास खडें हुये है। उपरोक्त सूचना पर थाना प्रभारी भारौली ने अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहूचकर कुल 05 आरोपियो में से 02 आरोपियो को रंगे हाथो पकडा बाकी तीन आरोपी खेत में खड़ी फसल का लाभ उठाकर भाग गये । बाद रंगे हाथ पकडे गये दोनो आरोपियों से मौके पर से बिजली काटने का सामान एवं एक स्कार्पियों गाडी क्रमांक एमपी /06 / टीए / 1122 जब्त कर गिरफ्तार किया गया आरोपियो ने पूछताछ पर स्वीकार किया कि
हम पाँच लोगो की गैंग है।
-: हम लोग भिण्ड जिले में पिछले 4-5 माह से शासकीय बिजली के तार चोरी में सक्रिय है, हमारी गैंग द्वारा अब तक जिले के बरासों, मेंहगॉव, भारौली, देहात, मौ एवं असवार थाना क्षेत्रो में कुल 09 बिजली के तार चोरियों की गई है। -: आज थाना भारौली की पुलिस द्वारा रंगे हाथ पकड़े गये । -: हम तार चोरी करके भिण्ड में एक कबाडी को बेचते है । हमारे साथियो द्वारा जिला दतिया में भी बिजली के तार चोरी किये गये थें जिसमे हम पकडे गये थें उपरोक्त आरोपियों के बताने पर कबाड़ी को हिरासत में लिया गया कबाडी ने पूछताछ पर स्वीकार किया कि उपरोक्त आरोपियों से बिजली के तार सस्ते दामों में मिलने से मेरे द्वारा खरीदकर भिण्ड के सिल्वर स्क्रेप व्यापारी को बेचे जाते हैं। बाद कबाड़ी के बयानों पर सिल्वर स्केप व्यापारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई पूछताछ पर स्वीकार किया गया कि मेरे द्वारा उक्त कबाडी से बिजली के तार खरीदे गये है, उक्त चोरी किये गये माल के सबंध में पूछताछ जारी है।

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 290112