Saturday ,12th October 2024

बैरागढ पुलिस ने छापामार कार्यवाही कर किया गिरफ्तार जुआडियो के पास नगदी 51750

होटल ओम पैलेस के रूम मे खेल रहे मैनेजर व चार आरोपीयो को बैरागढ पुलिस ने छापामार कार्यवाही कर किया गिरफ्तार जुआडियो के पास नगदी 51750 रूपये मय ताश पत्ते व मोबाईल जप्त

वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन मे जुआ/सट्टा के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य मे दिनाँक 19.10.2022 को मुखबिर की सूचना मिली कि होटल ओम पैलेस काली मंदिर के पास फाटक रोड  बैरागढ के रूम नंबर 216 मे होटल के मैनेजर द्वारा नाल काटकर अवैध रूप से रूम के अंदर जुआडियो से जुआ खिला रहा है मुखबिर की सूचना को श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त बैरागढ को दी गई जिनके निर्देशन मे एक टीम गठित कर सर्च वारंट प्राप्त कर होटल ओम पैलेस बैरागढ के रूम नंबर 216 मे घेराबंदी कर छापामार कार्यवाही की गई जो रूम के अंदर चार जुआडी हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलकर अवैध रूप से धनलाभ अर्जित कर रहे थे जिससे मौके पर आरोपीगणो 1. पीयूष कृपलानी 2. मनीष माखीजानी 3. संजय अदनानी 4. नरेश देवानानी व 5. होटल मैनेजर सुमित जैदे को अभिरक्षा  मे लेकर उनके कब्जे से ताश के 52 पत्ते व छः मोबाईल तथा जामा तलाशी मे पृथक पृथक से नगदी 51750 रूपये मिले जो मुताबिक जप्ती पत्रक के मौके पर विधि सम्मत कार्यवाही कर थाने लाये जिनके विरूद्ध 3/4 जुआ एक्ट का पाया जाने से प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपीगणो को विधि अनुसार कार्यवाही की गई ।

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 291933