Sunday ,10th November 2024

"फख्र ए खुश्बू सम्मान"

भोपाल - एहिंदोस्तान के बहुत मशहूर शायर अदीब पदमश्री डॉ बशीर बद्र साहब को "फक्र ए खुश्बू सम्मान" से सम्मानित किया गया, उनके घर संस्था के लोगों ने जाकर किया भोपाल के मशहूर उस्ताद शायर वाहिद प्रेमी की याद में खुश्बू कल्चरल सोसाइटी भोपाल ने सम्मान और तरही मुशायरा का आयोजन 20 अक्टूबर 2022, को रात 8.00 बजे, मुंशी हुसैन खां टेक्निकल इंस्टीट्यूट सेफिया कॉलेज रोड भोपाल में आयोजित किया गया जिसमें बशीर बद्र के अतिरिक्त भोपाल की शायरा नफीसा सुलताना अदा को "आज की शायरा" सम्मान से सम्मानित किया जाएगा, भोपाल के युवा शायर, संचालक शोएब अली खां को वाहिद प्रेमी की याद में आयोजित "वाहिद प्रेमी अवार्ड" से सम्मानित किया गया, श्रोता अवार्ड फ़हमीदा खां सिरोंज को दिया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुश्री डॉ नुसरत मेहदी, डायरेक्टर एमपी उर्दू अकादमी, श्री इक़बाल मसूद, वरिष्ठ शायर, अदीब ज़िया फारूकी वरिष्ठ शायर अशोक मिज़ाज बद्र वरिष्ट शायर थे, मुशायरे की अध्यक्षता वरिष्ट शायर जफर सेहबाई ने की, कार्यकर्म का संचलन  मलिक नावेद भोपाली व शोएब अली खां ने किया सम्मान के बाद एक मुशायरा आयोजित हुआ, जिसमें भोपाल के  शायरों और शाइराओं को आमंत्रित कियागया था, संस्था अध्यक्ष साजिद प्रेमी ने सभी अदब और शायरी को पसंद करने वाले श्रोता का धन्यवाद किया.

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 294306