Tuesday ,17th September 2024

पहले बारिश में ढह गए दिए अब मार्केट भी पढ़ा मंदा

 

दीपावली पर दीपक बनाने वाले लोगों पर गहराया संकट 

पहले बारिश में ढह गए दिए अब मार्केट भी पढ़ा मंदा

शिवपुरी जिले में दीपावली मिट्टी का काम करने वाले लोगों पर संकट गहराता हुआ नजर आ रहा है बीते दिन हुई जिले में बारिश के चलते मिट्टी का कारोबार करने वाले लोगों के दीपक ढह गए उनको उम्मीद थी कि दीपावली के पावन पर्व पर बाजार में भी दिए के दामों में उनको कुछ मुनाफा हो जाएगा लेकिन बाजार में भी दिए के दामों में मंदी देखने को मिली। 

मिट्टी का कारोबार करने वाले अतर सिंह प्रजापति ने बताया कि इस बार बाजार में दिए के दामों में कमी देखने को मिल रही है उन्होंने बताया कि बाजार में दिए के दाम 80 रुपए  सैकड़ा चल रहा है आगे लखन बताते हैं कि उनको उम्मीद थी कि दीपावली के अवसर पर उनको कुछ मुनाफा हो जाएगा लेकिन बाजार में महंगाई के चलते मिट्टी के दीयों को भी खरीदने को तैयार नहीं है उन्होंने बताया कि वर्तमान स्थिति अगर यही रही तो उनके नुकसान की भरपाई तो होना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है। 

 


शिवपुरी के बाजारों में भी दीपावली के अवसर पर रौनक देखने को नहीं मिली बाजार के दुकानदार बताते हैं कि महंगाई के चलते पूरा मार्केट मंदी से जूझ रहा है टेकरी गली शिवपुरी में जनरल स्टोर संचालित करने वाले राजेश कुमार राठौर ने बताया कि पहले की अपेक्षा इस बार बाजार में महंगाई के चलते मंदी देखने को मिल रही है राजेश कुमार आगे बताते हैं कि शिवपुरी के आसपास ग्रामीण बहुल क्षेत्र भी जुड़ा हुआ है इस बार वर्षा होने की वजह से किसानों की फसल चौपट हो गई इस वजह से बाजार में रौनक देखने को नहीं मिल रही और दूसरी तरफ महंगाई का भी आम लोगों पर बड़ा असर पड़ा है

 

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 290105