Saturday ,12th October 2024

पुलिस अधीक्षक जबलपुर के प्रतिवेदन पर बदमाशों एंव भू-माफियाओं के द्वारा कब्जा की हुई बेशकीमती शासकीय भूमि लगभग 5 करोड़ की कब्जामुक्त

 

  मध्य प्रदेश  शासन द्वारा राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।


 
 कलेक्टर जबलपुर डॉ. इलैयाराजा टी. (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) तथा नगर निगम कमिश्नर  आशीष वशिष्ठ (भा.प्र.से.) के मार्गदर्शन में हिस्ट्रीशीटर  अब्दुल रज्जाक निवासी बड़ी ओमती नया मोहल्ला ओमती के दामाद शातिर बदमाश शेखू उर्फ कलकत्ता चश्मेंवाला एंव बेटे सरताज के खास सूटर वसीम पेठा जिनके विरूद्ध हत्या का प्रयास एंव बलवा कर शासकीय कार्य में बांधा जैसे गंभीर अपराध दर्ज है एंव भूरे पहलवान के पुत्र गुड्डु उर्फ इरशाद, मोहम्मद इकबाल,रजिया बैगम, मोहम्मद रफीक उर्फ जन्ना पेन्टर, शेख रज्जब उर्फ रज्जू मिस्त्री, रमेश कुमार रैकवार, जितेन्द्र कुमार तिवारी, विजय चौधरी, के द्वारा नगर निगम कार्यालय के सामने स्थित नेहरू उद्यान से लगी सिविक सेन्टर में स्थित बेशकीमती जमीन लगभग 24 हजार 340 वर्गफुट जिसकी अनुमानित कीमती लगभग 5 करोड रूपयें है, पर 15 लाख रूपये की लागत से अवैध कब्जा कर वैराइटी आईसक्रीम एंव ऑटोडील/मोटर सायकिल रिपेयरिंग, वर्कशॉप, फोटोकॉपी केविन, जूस सेन्टर, चाय-नास्ता, ऑटोडील कि दुकानें निर्मित कि गयी थी को जम़ींदोज करते हुये कब्जा मुक्त कराया गया।
            विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान अपर कलेक्टर  ओम नमः शिवाय अरजरिया, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर, तहसीलदार  श्याम चंदेले, थाना प्रभारी ओमती  प्रफुल्ल श्रीवास्तव, थाना प्रभारी बेलबाग प्रियंका केवट, थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी, टू आई सी गोहलपुर शैलेन्द्र सिंह बल के साथ तथा रक्षित केंन्द्र का अतिरिक्त बल  एवं नगर निगम  अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सागर बोरकर नगर निगम के अतिक्रमण अमला के साथ मौजूद थे।

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 291930