Thursday ,5th December 2024

छात्र छात्राओं ने विज्ञान भवन रोको आंदोलन के तहत किया चक्काजाम

 

रिपोर्ट- अमित बागलीकर

देवास -भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष  के नेतृत्व में विज्ञान भवन रोको आन्दोलन में स्थानीय विज्ञान भवन में हजारों की संख्या में विद्यार्थी एकत्रित हुए और आपकी हक की लड़ाई लड़ने के लिए अपने महाविद्यालय को बचाने के लिए  नारेबाजी करते हुए विशाल रैली निकालते हुए भोपाल चौराहा रोड पर बैठकर चक्काजाम किया गया।

छात्रो ने तहसीलदार  पूनम तोमर एवं डीएसपी किरण शर्मा  को अपनी समस्या में बताया कि अगर हमारे कॉलेज का स्थानांतरण हो जाएगा तो हमारी पढ़ाई छुड़ जाएगी, देवास शहर से 15 किमी गांव में अगर महाविद्यालय जाता है तो हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा, यहाँ तक कि वह पर तो कोई आने जाने के संसाधन भी नही चलते हैं ओर रास्ते में कालीसिंध नदी भी आती है ना पुल बना है और ना ही सड़क बनी है। हम तो किसी भी हाल में कॉलेज नही छोड़ेंगे। एक तरफ तो सरकार कॉलेज चलो अभियान चलाती है और दूसरी ओर कॉलेज को जंगल मे भेज रही है। हम अपना अधिकार मांगते , ना किसी से भीग मांगते।विद्यार्थियों की मांग को सुनने के बाद तहसीलदार ने विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि महाविद्यालय को कही पर भी स्थांतरण नही किया जाएगा। आपका महाविद्यालय अभी तो 3 माह तक वही यथावत संचालित होगा। आपसे कोई भी आपका महाविद्यालय खाली नही करायेगा।

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 296569