आने वाले दिनों में पंचायती राज चुनाव के बाद नगरीय निकाय के चुनाव होना है । राज्य निर्वाचन आयोग ने तारीखों की घोषणा करके इसका आगाज कर दिया है । किंतु इसके साथ ही नगर पालिका की लचर व्यवस्थाओं से नाराज वार्ड नम्बर चार के बाशिंदों ने अभी से चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर दी है ।
शहर के वार्ड नम्बर चार के रहवासी बताते हैं कि उन्होंने पिछले बार के चुनाव में भी मतदान न करने का फैसला लिया था किंतु स्थानीय प्रशासन से वार्ड की समस्याओं को हल करने का आश्वासन मिला था परंतु इन छह सात सालों में स्थिति जस की तस है । इस बार वार्ड वासियों ने निश्चय कर लिया है कि जब तक यहां की अव्यवस्थाएं सुधारी नहीं जाती चुनाव का बहिष्कार होकर रहेगा । वार्ड के बाशिंदे जो वर्षों से यहां निवासरत हैं बताते हैं कि वार्ड में जो कच्चा नाला है उससे बारिश के दिनों में बहुत समस्या होती है । साफ सफाई के नाम पर कुछ नहीं होता, पूरा वार्ड बदबू से भरा हुआ है । वार्ड में पीने के पानी की समस्या है । बमुश्किल आधा घन्टा नल आता है जिससे आवश्यता पूरी नहीं होती । पूरे वार्ड में महज एक हैडपम्प है । नालियों की सफाई न होने से पूरा वार्ड गन्दगी से बजबजा रहा है । कई बार नगरपालिका को समस्याओं से अवगत कराया गया है । कई जनप्रतिनिधि आये लेकिन व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं आया । चुनाव के समय बस आश्वासन ही मिलता है । गन्दगी की वजह से वार्ड में सुअरों की भरमार है । वार्ड वासियों ने अभी से वार्ड की समस्याओं को इंगित करते हुए चुनाव बहिष्कार का बेनर लगा दिया है ।
Comment Now