Tuesday ,3rd December 2024

मैहर का वीनस स्वीट नही देता ग्राहकों को पीने का पानी,संचालक की मनमौजी पर कब होगी कार्यवाही?

मैहर का वीनस स्वीट नही देता ग्राहकों को पीने का पानी,संचालक की मनमौजी पर कब होगी कार्यवाही?


आज कल लोग व्यापार में इतना नीचे गिर चुके है कि मानवता भी भूल जाते है इस भीषण गर्मी में लोग जहां एक तरफ राहगीरों को पानी पीने के अपनी दुकान और  घर के सामने मटको में रखते है वही दूसरी तरफ मैहर में प्रतिदिन आमलोगो से लाखो की कमाई करने वाला वीनस स्वीट अपने ग्राहकों को पानी पिलाने में असमर्थ है जबकि जानकर बताते है कानून के मुताबिक कोई होटल, रेस्टोरेंट या ढाबा निजी संपत्ति होने के बाद भी सार्वजनिक सेवाओं की श्रेणी में आते हैं। इनमें प्रवेश करने, शौचालय का इस्तेमाल करने या निःशुल्क पानी पीने से कोई होटल-रेस्टोरेंट आपको रोक नहीं सकता है। ऐसा करने पर उन पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है! लोगो ने बताया कि वीनश स्वीट में मिठाई समोसे पिज्जा पेटीज सब मिलता है जिसे खाने के बाद पीने के पानी की आवश्यकता होती है लेकिन उसके लिए लोगो को पानी खरीदना पड़ता है अब सवाल यह है की एक तरफ अधिकतर होटल रेस्टोरेंट ढाबो में पीने के पानी की फ्री व्यवस्था रहती हैं लेकिन वीनस स्वीट मैहर के यहां ऐसी कोई व्यवस्था देखने को नहीं मिल रही जबकि नियमानुसार ग्राहक को फ्री पीने का पानी देना अनिवार्य है|

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 296443