मध्य प्रदेश शासन द्वारा राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में आज दिनांक 27.05.2022 को कलेक्टर जबलपुर डॉ इलैयाराजा टी (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) तथा नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में शातिर बदमाश राजा सोनकर निवासी भरतीपुर जिसके विरूद्ध बलवा कर हत्या का प्रयास, बमबाजी, अवैध वसूली, मादक पदार्थ गांजा की तस्करी, मारपीट, आदि के 15 प्रकरण थाना ओमती, लार्डगंज, कोतवाली, बेलबाग, मदनमहल, जी.आर.पी. थाना जबलपुर में दर्ज हैैं के द्वारा थाना ओमती अन्तर्गत बल्ली मार्केट में 9 हजार 500 वर्ग फुट नगर निगम की भूमि जिसकी 4 करोड़ कीमत 75 लाख रूपये है पर 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित किये गये सूकर पालन केन्द्र, टीन शेड से निर्मित दुकानों, आफिस एवं गैरिज केा जमींदोज करते हुए नगर निगम की भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है।
विवाद होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही के दौरान दौरान एसडीएम अधारताल ओम नमः शिवाय अरजरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती आर.डी.भारद्वाज, तहसीलदार श्याम चंदेले, थाना प्रभारी ओमती एस.पी.एस.बघेल, थाना प्रभारी बेलबाग प्रिंयंका केवट, थाना प्रभारी घमापुर जी.आर. चंद्रवंशी, थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी थाने के एवं पुलिस लाईन के बल के साथ सहित तथा नगर निगम अतिक्रमण दस्ता मौजूद था।
Comment Now