Thursday ,5th December 2024

बड़पीपल हनुमान मंदिर के शिखर पर कलश स्थापित

बड़पीपल हनुमान मंदिर के शिखर पर कलश स्थापित बैरसिया।- प्राचीन बड़पीपल हनुमान मंदिर के शिखर पर मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना की गई। प्रमुख यज्ञ आचार्य पंडित मनोज समाधिया की विशेष उपस्थिति में यह कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे। तीन दिवसीय इस विशेष महोत्सव का शुभारम्भ 23 मई को हुआ था।मंगलवार को विधिवत पूजा-अर्चना की गई। शिखर कलश को पवित्र कर विशेष विधान लगभग दो घंटे तक चला। एवं बुधवार को बजे गाजे बाजे और जयघोष के साथ मंदिर के शिखर पर चमचमाता कलश स्थापित किया गया। इसके बाद हवन-पूजन का कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम समस्त ग्राम वासियों के तत्वावधान में आयोजित हुआ इस कार्यक्रम के आखिरी दिन 2:00 बजे से महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ जो रात 8:00 बजे तक चला। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री भी प्रसाद लेने पहुंचे। घनश्याम शर्मा नरेश शर्मा कुंदन लाल साहू वृंदावन शर्मा बृजेश शर्मा जितेंद्र कुशवाह गजराज सिंह ठाकुर एवं गणेश राम साहू सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष पहुंचे।

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 296562