Wednesday ,2nd April 2025

हैंडपंप पर पानी भरने गयी किशोरी से छेड़छाड़

हैंडपंप पर पानी भरने गयी किशोरी से छेड़छाड़ पड़ोस में रहने वाले युवक ने की छेड़छाड़ कमला नगर पुलिस ने की एफआईआर दर्ज भोपाल के कमला नगर इलाके में हैंडपंप से पानी लेने गई किशोरी को युवक ने बुरी नीयत से पकड़ लिया और नजदीक में बने अपने घर ले जाने लगा।पुलिस ने बतया की आरोपी पीड़िता का पड़ोसी है और वह कई बार लड़की से छेड़छाड़ ओर भद्दे कमेंट्स कर चुका है। पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने नाबालिका से छेड़छाड़ कर दी।बतया जा रहा है कि लड़की जब हैंडपंप पर पानी भरने गयी तभी युवक ने उसका हाथ पकड़कर अपने घर ले जाने लगा।लड़की ने इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।पीड़िता ने घर पहुँचकर अपनी माँ को पूरी बात बताई ।मां उसे लेकर थाने आई और एफआईआर दर्ज करवा दी।पुलिस ने बतया की इससे पहले भी आरोपी कई बार लड़की का पीछा कर चुका है ।

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 304691