Tuesday ,28th January 2025

नर्मदा का सीना चीरते बंदूक धारी बाहुबली ?

नर्मदा का सीना चीरते बंदूक धारी बाहुबली? होशंगाबाद ,हरदा,सीहोर,देवास जिले में लगातार नर्मदा को चीर कर रेत का अवैध खनन किया जा रहा है माफ़िया का नेटवर्क इतना तगड़ा है कि हर रास्ते पर इनके मुखबिर इन्हें तत्काल सूचना प्रदान करते है । आप जैसे ही अवैध खनन क्षेत्र के ज़ीरो पॉइंट में प्रवेश करते है तो आपकी एक एक गतिविधियों पर बंदूक धारी माफ़िया की नज़र होती है । इन बंदूक धारी माफ़िया को देख कर आपको साउथ की फिल्मों की तरह नज़र मिलेगा बड़ी बड़ी गाड़ियों में बंदूक धारी डरावने चहरे वाले ऊंचे लंबे पहलवान आपको देखने को मिलेंगे जिनकी गाड़िया दक्षिण भारत की फिल्मों के विलन की तरह गाँव मे दौड़ती हुई मिलेगी और इन माफियाओं की दहशत इतनी है कि ग्रामीण अपना मुँह तक नही खोलते । आख़िर ये माफ़िया है कौन जिनकी इतनी दहशत है और जिनके संपर्क औऱ मुखबरी पुलिस एवं सरकार से भी तेज चलती है । इन माफियाओं को किसी का कोई डर नही इन्होंने नर्मदा के वेग को भी रोक कर एक पुल बना डाला और नर्मदा के बीच मे बने टापुओं से रेत का खुला खान और कारोबार जारी है । खनिज विभाग हो या फ़िर पुलिस या फ़िर कोई अन्य विभाग और उनके अधिकारी जब भी जांच के लिये जाते है तो आख़िर क्यो कुछ नही मिलता इसका कारण ही यही है कि इनकी सरकारी गाड़ी औऱ सूट बूट की सूचना इनसे पहले माफ़िया को लग जाती है ।और सरकारी अमले को खाली हाथ लौटना पड़ता है । इन माफ़ियाओ के नेटवर्क औऱ इनकी कार्यशैली पर किसी का कोई अंकुश नही है । ग्रामीणों की माने तो इनकी दहशत इतनी है कि कोई भी पंच ,सरपंच, सचिव इनके आगे मुँह नही खोल सकता क्योकि अगर मुँह खोल तो नोट में तुलो या गोली से मारो औऱ उसी नर्मदा में इनका विसर्जन अब ऐसे में सरकार ये ग्रामीण करें तो क्या करें ।

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 300547