Thursday ,18th September 2025

तख़्त साहिब में बोर्ड मेम्बर बने मोनू भाटिया, समाज जनों ने दी बधाई...

तख़्त साहिब में बोर्ड मेम्बर बने मोनू भाटिया, समाज जनों ने दी बधाई... इंदौर। तख़्त श्री पटना साहिब जी की महत्वपूर्ण घोषणा में मध्यप्रदेश से सिख समाज से समाज सेवी मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ केंद्रीय श्री गुरूसिंघ सभा अध्यक्ष हरपाल सिंह भाटिया (मोनू) को तख़्त श्री पटना साहिब जी में मध्यप्रदेश से बोर्ड मेम्बर में संयोजक के स्थान प्राप्त हुआ है। इससे पहले उन्हें तख़्त श्री नांदेड़ साहिब जी के बोर्ड में सदस्य मनोनीत हुए एवं कई वर्षों से डेली कॉलेज के बोर्ड मेबर्क पद पर भी कायम है। साथ ही उन्हें महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्यमंत्री के दर्जे से भी सम्मानित किया हुआ है। तख़्त श्री पटना साहिब बोर्ड के अध्यक्ष अवतार सिंह (हित) द्वारा भी मोनु भाटिया को तख़्त साहिब जी में बोर्ड मेम्बर एवं मध्यप्रदेश का संयोजक नियुक्त किया गया। जिसपर श्री भाटिया को समाज के अन्य लोगो ने बधाई दी। इस शुभ अवसर पर सिख समाज के इंदरदीप सिंह चावला विशेष तौर पर पहुचे जहां उन्होंने श्री भाटिया का ज़ोरदार स्वागत किया। उनके साथ सिख समाज के युवा साथी जगबीर सिंह टुटेजा, हनी होरा, प्रिंस भाटिया, लक्की नारंग, मनीत टुटेजा, अमन चावला एवं सिख समाज के लोगो द्वारा इस अवसर पर श्री भाटिया को बधाई दी।

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 316473