Thursday ,21st November 2024

गैस सिलेंडर का अवैध परिवहन के मामले में पुलिस ने पकड़ा, फिर खाद्य विभाग ने की कार्रवाई...

गैस सिलेंडर का अवैध परिवहन के मामले में पुलिस ने पकड़ा, फिर खाद्य विभाग ने की कार्रवाई... इंदौर/बेटमा। इंदौर बेटमा हाईवे पर बेटमा थाने के पास पुलिस ने दो दिवस पूर्व गैस सिलेंडरों से भरे वाहन को जपत किया गया। इस जप्ती के बाद बाद इंदौर जिला आपूर्ति खाद्य विभाग के अधिकारियों को सूचना मिलने के बाद विभाग की टीम तत्काल थाने पहुची जहा उन्होंने ने अवैध सिलेंडर से भरे वाहन पकड़ा। अवैध कमर्शियल सिलेंडर की जानकारी होना प्राप्त हुई है। इस मामले में वाहन चालक और एक आरोपियों पर केस दर्ज होने की बात सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार इस सिलेंडर से भरे पिकअप वाहन में कमर्शियल कुल 44 सिलेंडर जप्त हुए जिसमें से 41 सिलेंडर भरे मिले और 3 सिलेंडर खाली है। जिन पर वाहन संचालक से इन सिलेंडरों के बिल इनवॉइस मांगा तो वह बिल नहीं दे सका। फिलहाल इस मामले में दो आरोपियों को पकड़ा बात सामने आई है सूत्रों के अनुसार दो एजेंसियों के नाम सामने आए है जो कमर्शियल सिलेंडर का व्यापार कर रहे है जिसमे एक एजेंसी अनुसा गैस एजेंसी राउ का नाम आया है सूत्रों की माने तो आरोपियों में से पकड़े पिकअप वाहन पर कोई गैस एजेंसी का नाम नहीं लिखा था जिससे यह अवैध परिवहन के रूप में दिख रहा है। इस मामले में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा अधिकारियों को सूचना मिलने पर जांच के लिए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी दिलीप मनवारे के नेतृत्व में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अंकुर गुप्ता को विभाग द्वारा टीम के रूप में भेजा गया, जिन्होंने सिलेंडर भरे वाहन को जब्ती कार्रवाई की गई। फिलहाल इस मामले में खाद्य आपूर्ती अधिकारी द्वारा प्रकरण वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया जाना बाकी है जो इस मामले में कार्रवाई करेंगे।

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 295310