Saturday ,12th October 2024

ग्राम महूपानी में भाजपा बैतूल ग्रामीण मंडल की राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई।

ग्राम महूपानी में भाजपा बैतूल ग्रामीण मंडल की राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। बैतूल - जिसमें सभी 45 बुथ से आए हुए स्वास्थ्य स्वयंसेवकों ने सह भागीता की l जिसमें पूर्व सांसद ,पूर्व विधायक ,पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष मा. हेमंत खंडेलवाल जी द्वारा भारत माता एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात मा. हेमंत खंडेलवाल जी का आयोजित कार्यशाला पर उपस्थित सभी स्वास्थ्य स्वयं सेवक द्वारा भव्य स्वागत किया गया,जिसमें स्वागत मण्डल अध्यक्ष नितिन बारस्कर द्वारा सभी के परिचय के साथ संपन्न किया ,कार्यशाला में 4 सत्र हुए डॉ विजय पाठा (MD,Phd) आईटी सेल से संजय लिखितकर, मंडल के प्रभारी शंकरराव चढोकार,जिला स्वास्थ्य स्वयं सेवक, नगरपालिका उपाध्यक्ष आनंद प्रजापति जी एवं अंतिम सत्र मा. हेमंत खंडेलवाल जी ने आत्मनिर्भर भारत एवं टीकाकरण अभियान पर अपनी बात रख कार्यक्रम का समापन हुआ जिसमें मुख्य रुप से जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती गीता पर्वत धोटे, आ. जा .सेवा सहकारी समिति खेड़ी अध्यक्ष जुबेर पटेल, महामंत्री कमल किशोर मालवीय, हंसराज धुर्वे, चन्द्रभान सिह चन्देल, यशवंत पवार, निमेष नासेरी, कौशल्या बाई, राजू बालमुकुंद राठौर, सुनील नहारिया, दिलीप राठौर, राहुल धोटे, इमलेश बारस्कर, वैभव ठाकरे सभी स्वस्थ स्वयं सेवक, स्वयं सेविकाएं एवं मंडल के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 291934