मैहर:- आज मैहर सरस्वती स्कूल में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की नगरीय बैठक संपन्न हुई इस बीच नगर के कार्यकर्ताओं के साथ मैहर धार्मिक नगरी को लेकर कई विचार विमर्श किए गए 'बजरंगदल जिला संयोजक महेश तिवारी' ने बैठक में कार्यकर्तायों के बीच उद्बोधन में कहा कि इन दिनों प्रशासन मैहर धार्मिक नगरी में कार्य करने वाले हिन्दू संगठनों को लेकर उदासीन रवैया अपना रहा है जो बर्दास्त के बाहर है बजरंगदल आज कई वर्षों से मैहर माँ शारदा के नगरीय क्षेत्र से मांस मदिरा की दुकान हटाये जाने की मांग कर रहा है सैकड़ो दफा प्रशासन को ज्ञापन सौंप चुका है ,जिसे पूरा करने का प्रशासन ने आश्वाशन भी दिया था लेकिन अपने वादे में प्रशासन आज तक खरा नही उतर पाया उलटा हिन्दू धर्म सत्य सनातन की बात करने वाले धार्मिक संगठनों के लोगो को प्रशासन ने निशाना बनाया है जल्द मैहर में बजरंगदल कार्यकर्ता आंदोलन की राह पकड़ेंगे और चित्रकूट के तर्ज पर मैहर में भी मांस मदिरा अंडा की दुकानों को नगरीय क्षेत्र से बाहर करने की मांग करेंगे बैठक में जिला सह संयोजक प्रदीप पाठक, एड. निखिल मिश्रा, जिला सुरक्षा प्रमुख भानू सिंह भदौरिया, रामप्रकाश चौरसिया(लाला भइया) जिला गौ रक्षा प्रमुख प्रशांत शुक्ला प्रखंड संयोजक अतुल शुक्ला,संजय तिवारी,रोहित नामदेव सहित नगर मंत्री रोहित गौतम नगर संयोजक पिंटू चौरसिया, नगर सह संयोजक सतीश गौतम ,बदेरा खंड संयोजक रोहित वर्मन सह संयोजक हीरामन साकेत,दिलीप वर्मन सहित सैकड़ों नगर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे|
Comment Now