Thursday ,5th December 2024

छर्च और लेंगढ़ा के बीच आज एक साथ फिर गिरे 11के. बी. लाइन के 7 खंबे ,हाल ही में प्रांरभ हुआ है छर्च विधुत सब स्टेशन

पूर्व मे भी गिर चुके है खंबे लाईन चालू जनहानि की आशंका ,गुणवत्ताहीन कार्य ,भ्रष्टाचार एंव कमीशनखोरी हाबी कुलदीप गुप्ता करंट न्यूज शिवपुरी मप्र लगातार हो रहे शहर भर में भ्रष्टाचार एंव कमीशनखोरी के चलते गुणवत्ताहीन कार्य हो रहे है कुछ दिन पहले भी नवनिर्मित छर्च विधुत सब स्टेशन के 11के. बी. की विद्युत लाइन के खंभे उखड़कर छर्च- पोहरी मुख्य मार्ग पर गिरे थे जिसमे काफी लोग बाल -बाल बचे थे और आज एक बार फिर हल्की वारिश और हवा तूफान से चालू लाइन के सात खंभे उखड़ गये जिससे आवागमन में काफी दिकत्तों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है वहीं जब इस पूरे मामले में कांग्रेस के जिला काँग्रेस महासचिव शिवपुरी एडवोकेट संजीव शर्मा से बात की गई तो उनका कहना है कि इस घटिया निर्माण कार्य की जांच होना चाहिए और संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्यबाही होना चाहिए -

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 296566