Thursday ,21st November 2024

पैड मेन के बाद अब मध्य प्रदेश का पोस्टरमैन फैला रहा जागृति

पैड मेन के बाद अब मध्य प्रदेश का पोस्टरमैन फैला रहा जागृति राजेंद्र सिंह जादौन मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में आप दीवारों पेट्रोल पम्प अस्पताल के बहार समाज को जाग्रत करने के पोस्टर देख सकते है ये पोस्टर किसी प्रिंटिंग प्रेस में नहीं छापे या ये पोस्टर सरकार ने ठेके पर देकर नहीं छपवाएं है बल्कि ये पोस्टर मंदसौर के एक आम नागरिक याने कॉमन मेन के हाथ से बने पोस्टर है जो समाज को पोस्टर के माध्यम से जाग्रत करने में कारगर है. इस पोस्टर में का नाम है श्याम सिंह चूंडावत पेशे से अध्यापक है. लेकिन बीते 35 साल से वह ऐसा काम भी कर रहे हैं जिसके लिए ना कोई मेहनाताना चाहिए और ना ही श्रेय. लेकिन यह काम आज की तारीख में सबसे जरूरी हो गया है. और अब ये पोस्टर मेंन अपने पोस्टर के जरिये कोरोना को हारने का सबक लोगो को सीखा रहे है। श्याम सिंह चूंडावत को किसी सरकार ने कोई ठेका नहीं दिया है ना ही वो इन पोस्टर के माध्यम से किसी तरह की आय अर्जित करते है। बल्कि अपने पेन्सिल ब्रश और कलरो से समाज को रंगीन सीख़ दे रहे है। मंसोदर के इस कॉमन मेन के बारे में कोई नहीं जनता नाही किसी को ये पता है की ये पोस्टर कोन दीवारों पर लगा जाता है लेकिन ये पोस्टर मेन लगातार अपने पोस्टरों से समाज को एक साफ़ सुथरा वातावरण देने में लगा है। और समय समय पर पोस्टर के माध्यम से समाज में जाग्रता लाने अपनी कला का सद उपयोग कर एक रौशनी फैला रहा है। मंदसौर जिले के गल्याखेड़ी गांव के प्रायमरी स्कूल में शिक्षक श्याम सिंह चूंडावत इस महामारी के दौर में भी रोज़ाना स्कूल जाते है और घंटो स्कूल में बैठकर पोस्टर बनाते है और सयम को उन्हें उचित जगह पर चस्पा कर देते है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो की नज़र इन पोस्टर पर पड़े और लोगो में जागृति आये। यही नहीं इस पोस्टर मेन का एक और काम अनोखा है ये पोस्टर में रोज़ाना अपनी गाड़ी पर एक पौधा रखकर और पानी का केन रखकर घर से निकल पड़ते है उस पौधे को रोपने ये सील सिला भी लगभग ३५ वर्षो से चल रहा है। यही नहीं पेड़ लगाने वाले इच्छुक व्यक्ति को ये खुद नर्सरी से पेड़ लेकर देते है । आज कोरोना महामारी जैसी बीमारी से जहा देश और दुनिया में तबाही का मंज़र है वहाँ श्याम सिंह चूंडावत एक प्रेरणा समाज में फैला रहे है इस पोस्टर में को सर्च स्टोरी का सलाम।

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 295307