Saturday ,12th October 2024

महिलाओं के किचन का जायका बिगड़ा


सब्जियों के भाव दो से तीन गुना तेजी, दालों के भाव में भी 10 रुपये प्रति किलो की तेजी
 
​झाबुआ (मध्य प्रदेश )

रिपोर्टर - भुपेन्द्र बरमण्डलिया
 
पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी है जिसका असर अब आम लोगो के किचन पर होने लगा है। जिससे स्वाद का जायका बिगड़ गया है। सब्जी के भाव आसमान छूने लगे है तो वही दाल के दामो में तेजी शुरू हो गई है।  बारिश से सब्जी व दाल की फसल प्रभावित हुई है। सब्जी व्यापारी मोहम्मद का कहना है की लगातार हो रही बारिश से किसानों की फसले बर्बाद हुई है वह मंडी में सब्जी नहीं आ पाती है.. गिलकी 40 से 80 रुपये, भिंडी 20 से 60 रूपये,बैंगन 20 से 60 रुपये और धनिया 300 रुपये तक पहुंच गया है जो कि आम इंसान के रसोई से बाहर है । इतना ही नहीं  तुवर, मसूर, मूंग, चना दाल में भी 10 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है जीससे किचन का बजट गड़बड़ाने लगा है।

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 291931