उज्जैन का 130 साल से अधिक पुराना शासकीय माधव महाविद्यालय एक बार फिर राजनीति का अखाड़ा बन गया। दरअसल उच्च शिक्षा विभाग के आदेश पर देवास गेट स्थित शासकीय माधव महाविद्यालय को अंकपत मार्ग स्थित कालिदास कन्या महाविद्यालय के नए भवन में शिफ्ट किया जा रहा है इसी बात का विरोध महाविद्यालय के छात्र छात्राओं सहित कांग्रेस पार्टी व उसके अनुवांशिक संगठन एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस द्वारा किया जा रहा है। बुधवार को दोपहर में शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी सहित एनएसयूआई व यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता माधव कॉलेज पहुंचे और यहां उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया । महाविद्यालय को अन्यत्र बिल्डिंग में शिफ्ट किए जाने का विरोध किया हालांकि इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा । 3 घंटे से भी अधिक समय तक चले राजनीतिक घटनाक्रम के बीच महाविद्यालय के फर्नीचर शिफ्टिंग का कार्य नहीं हो सकता। प्रदर्शन के दौरान छात्र उग्र दिखाई दिए चामुंडा माता चौराहा पर जाम लगा दिया और प्रदेश सरकार व उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की इसके बाद छात्र देवास गेट चौराहा पर पहुंचे और यहां उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव का पुतला फूंका। इसके बाद छात्र कॉलेज के अंदर से फर्नीचर लेकर आए और गेट के बाहर आकर तोड़ना शुरू कर दिया। यहां करीब आधा दर्जन प्लास्टिक की कुर्सियां तोड़ी गई। छात्रों के उग्र रूप को देखते हुए लोगो की आवाजाही बन्द हो गई और कुछ देर तक यातायात बन्द रहा।
Comment Now