Sunday ,14th September 2025

उज्जैन में कुछ दिन पूर्व हुए हिस्ट्रीशीटर बदमाश दुर्लभ कश्यप हत्याकांड का उज्जैन पुलिस ने किया पर्दाफाश

 

उज्जैन में कुछ दिन पूर्व हुए हिस्ट्रीशीटर बदमाश दुर्लभ कश्यप हत्याकांड का उज्जैन पुलिस ने किया पर्दाफाश 

 लोकेशन* उज्जैन
*रिपोर्ट* प्रियंक

  उज्जैन - पुलिस कंट्रोल रूम पर पुलिस अधीक्षक सविता सोहाने द्वारा खुलासा करते हुए  बताया कि 7 नवम्बर की रात 1:30 बजे जीवाजीगंज  जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के हेलाबाड़ी  मोहल्ला स्थित मौलाना की किराना दुकान के सामने बदमाश दुर्लभ कश्यप अपने दोस्तों के साथ सिगरेट पीने गया था मौलाना कि दुकान में सिगरेट लेते समय वहीं पर खड़े वहीं शाहनवाज व शादाब , रमीज   से किसी बात को लेकर विवाद हो गया , उसी के बाद  दुर्लभ कश्यप  ने  पिस्टल निकाली ओर  फायरनकर दिया , गोली शाहनवाज के गले से लगी ,उसके तुरंत बाद शादाब ,रमीज और उनके साथी ने मिलकर दुर्लभ कश्यप  के ऊपर चाकुओं से हमला कर दिया  और उसे घेर कर मार डाला, साथी  मौके से भाग गए घायलों को अस्पताल से इंदौर रेफर किया गया , दोनों पक्षों से कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया , बाकी आरोपी की तलाश की जा रही है ,गिरफ्तार आरोपियों से  4 चाकु व तीन मोटरसाइकिल जब्त की गई ।

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 316174