Monday ,11th November 2024

गुना जिला बमोरी विधानसभा में जगह जगह कट रहे हैं सैकड़ों बीघा जंगल शासन और प्रशासन पूरी तरह

गुना जिला बमोरी विधानसभा में जगह जगह कट रहे हैं सैकड़ों बीघा जंगल शासन और प्रशासन पूरी तरह
 
रिपोर्टर राहुल चौरसिया
 
 
मोन विधानसभा चुनाव को देखते हुए नेता भी इस अवैध कटाई को नहीं रोक पा रहे सबसे बड़ी ध्यान देने वाली बातें हे की यहां पिछले कुछ महीनों से बमोरी विधानसभा और उसके अंतर्गत कई गांवों में खूनी संघर्ष निरंतर चालू है अवैध कटाई को लेकर गांव वाले आपस में एक दूसरे के खून के प्यासे हैं वन विभाग के आला अधिकारी लीपापोती में लगे हुए हैं जब हमने बमोरी रेंजर त्रिपाठी जी से मोबाइल पर बात की तो उन्होंने अजीबोगरीब बयान दिया की जनता को खुद ही समझना पड़ेगा हम उसमें क्या कर सकते हैं हमने जब गुना जिला डीएफओ से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने हमारा फोन नहीं उठाया अभी हाल ही में दो समुदायों के खूनी संघर्ष को लाइव टुडे न्यूज़ ने प्राथमिकता से उठाया था जिसमें फतेहगढ़ थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया था और 3 दिन पहले बमोरी थाना प्रभारी को भी बमोरी थाने से हटाकर दूसरे थाने में भेज दिया है पर वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के ऊपर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हो रही राजनीति का घेरा और चुनावी समीकरण को भी साधने में सैकड़ों बीघा जंगल नेताओं के भेंट चढ़े रहे हैं अभी हाल ही में गुना जिला मकसूद नगड़ वन विभाग के कर्मचारी ने गुना डीएफओ के सामने आला अधिकारियों के सामने वन विभाग के अधिकारियों पर कई आरोप भी लगाए थे पर वह भी जांच में ही अटका हुआ है अभी तक मामलाऔर ध्यान करने वाली बात है कि बमोरी विधानसभा से मौजूदा कैबिनेट मंत्री को भी चुनाव लड़ना है आने वाले विधानसभा चुनाव में जिम्मेदार जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रहे हैं कभी भी बहुत बड़ा हादसा क्षेत्र में हो सकता है जान और माल की हानि कभी भी हो सकती है

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 294314