गुना जिला बमोरी विधानसभा में जगह जगह कट रहे हैं सैकड़ों बीघा जंगल शासन और प्रशासन पूरी तरह
गुना जिला बमोरी विधानसभा में जगह जगह कट रहे हैं सैकड़ों बीघा जंगल शासन और प्रशासन पूरी तरह
रिपोर्टर राहुल चौरसिया
मोन विधानसभा चुनाव को देखते हुए नेता भी इस अवैध कटाई को नहीं रोक पा रहे सबसे बड़ी ध्यान देने वाली बातें हे की यहां पिछले कुछ महीनों से बमोरी विधानसभा और उसके अंतर्गत कई गांवों में खूनी संघर्ष निरंतर चालू है अवैध कटाई को लेकर गांव वाले आपस में एक दूसरे के खून के प्यासे हैं वन विभाग के आला अधिकारी लीपापोती में लगे हुए हैं जब हमने बमोरी रेंजर त्रिपाठी जी से मोबाइल पर बात की तो उन्होंने अजीबोगरीब बयान दिया की जनता को खुद ही समझना पड़ेगा हम उसमें क्या कर सकते हैं हमने जब गुना जिला डीएफओ से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने हमारा फोन नहीं उठाया अभी हाल ही में दो समुदायों के खूनी संघर्ष को लाइव टुडे न्यूज़ ने प्राथमिकता से उठाया था जिसमें फतेहगढ़ थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया था और 3 दिन पहले बमोरी थाना प्रभारी को भी बमोरी थाने से हटाकर दूसरे थाने में भेज दिया है पर वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के ऊपर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हो रही राजनीति का घेरा और चुनावी समीकरण को भी साधने में सैकड़ों बीघा जंगल नेताओं के भेंट चढ़े रहे हैं अभी हाल ही में गुना जिला मकसूद नगड़ वन विभाग के कर्मचारी ने गुना डीएफओ के सामने आला अधिकारियों के सामने वन विभाग के अधिकारियों पर कई आरोप भी लगाए थे पर वह भी जांच में ही अटका हुआ है अभी तक मामलाऔर ध्यान करने वाली बात है कि बमोरी विधानसभा से मौजूदा कैबिनेट मंत्री को भी चुनाव लड़ना है आने वाले विधानसभा चुनाव में जिम्मेदार जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रहे हैं कभी भी बहुत बड़ा हादसा क्षेत्र में हो सकता है जान और माल की हानि कभी भी हो सकती है
Comment Now