Wednesday ,2nd April 2025

*उज्जैन के थाना नीलगंगा क्षेत्र में नगर निगम ने की अवैध निर्माण पर कार्यवाही*

 

*उज्जैन के थाना नीलगंगा क्षेत्र में नगर निगम ने की अवैध निर्माण पर  कार्यवाही*

 

*लोकेशन* उज्जैन
*रिपोर्ट* प्रियंक

उज्जैन में जहां नगर निगम और पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार अवैध निर्माण पर कार्यवाही की जा रही है इसी के चलते  आज उज्जैन नगर निगम में आज थाना निलगंगा क्षेत्र में रहने  वाले नीलगंगा चौराहा के पास रहने  वाले लोग जिन्होंने  अतिक्रमण कर निर्माण किया था उनके मकान चिन्हित कर नगर निगम ने आज पहुंच कर कार्रवाई की हालांकि नगर निगम की ओर से से रह  वासियों को पहले भी नोटिस के माध्यम से सूचित किया गया था लेकिन जब नगर निगम और पुलिस प्रशासन कार्यवाही करने पहुंचे तो वहां पुलिस प्रशासन की ओर से रह वासियों के बीच मारपीट का माहौल बन गया जिसके चलते थाना नीलगंगा ने 2 लोगों को पकड़ कर पुलिस थाने भेज दिया गया हालांकि इस पूरी घटना में थाना नीलगंगा थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस की ओर से किसी भी प्रकार की मारपीट नहीं की गई थी जो लोग अग्रेसिव हो रहे थे उन दो लोगों को पकड़ कर थाने भेजा गया है

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 304691