Thursday ,5th December 2024

जोधपुर आरोपी के होटल में हुई पार्टी नाचने गाने के वीडियो वायर

जोधपुर आरोपी के होटल में हुई पार्टी नाचने गाने के वीडियो वायर
 
जुगल नवल
 
 जोधपुर- जेल से छूटा आरोपी जुमी महिला पहरी 10 से 12 महिला सुरक्षाकर्मी पहुंची पार्टी में जोधपुर देवलीया  स्थित होटल में केंद्रीय कारागार की पहरी  के जश्न मनाने व नृत्य करने की वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं वह पार्टी और होटल का संचालन एक आरोपी के जमानत पर छूटने की खुशी में जुमी महिला जेल के अध्यक्ष कैलाश त्रिवेदी का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी जानकारी के अनुसार जेल में आयी की 10 12 महिला  के एक होटल में गाना और नृत्य करने के दो वीडियो वायरल हुए हैं यह होटल जयपुर रोड पर देवरिया गांव में बताया जा रही है   कि संचालन का धोखाधड़ी के आरोपी के पास पिछले दिनों जेल से जमानत पर छूटा था उसी 15 अगस्त को होटल में पार्टी रखी थी इसमें जेल से अधिकारियों को आमंत्रित किया गया था 10 महिला सीटी बस से  होटल पहुंची और पार्टी में शामिल हुई थी सुरक्षाकर्मियों ने गानों पर किया आरोपी के जेल से छूटने में जन्मदिन के उपलक्ष में बताई जाती है जेल से वीडियो व अन्य को लाने के लिए सिटी बस में 2 कारें भेजी  गई बस जेल के अंदर जाकर पहरी होटल ले गई थी जेल अधीक्षक ने बस और पार्टी के आयोजन आयोजन के कारणों की जांच कराने की बात कही है जेल अधीक्षक का कहना है कि वायरल वीडियो में जेल की महिला पर जो ने बताया कि वह चाचा की ओर से जन्मदिन पार्टी हुई थी पहली होटल तक ले जाने में वापस लाने के लिए एक बस जेल में आने की सूचना मिली

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 296562