Thursday ,21st November 2024

भरतपुर सांसद रंजीता कोली के पति पर छेड़छाड़ का आरोप

भरतपुर सांसद रंजीता कोली के पति पर छेड़छाड़ का आरोप।
 
भरतपुर सांसद रंजीता कोहली के पति पर एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। सांसद रंजीता कोली ने महिला के सभी आरोपों को झूठा बताया है. साथ ही कहा कि ये सब राजनैतिक षड्यंत्र है मेरे राजनीतिक करियर को खराब करने की साजिश है। बयाना कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने गुरुवार को थाने में भरतपुर सांसद रंजीता कोली के पति ओमप्रकाश (ओमी) पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पीड़ित महिला ने बताया कि 11 अगस्त की रात वह अपनी बेटियों के साथ घर में सोई हुई थी. आधी रात को सांसद का पति ओमप्रकाश उसके घर में चुपचाप घुस आया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा. साथ ही महिला को कहा कि वह उसे गहनों से लाद देगा. लेकिन महिला और उसकी बेटी ने जैसे ही शोर मचाया तो सांसद का पति घर से दीवार फांद कर भाग गया. महिला ने बताया कि अगले दिन सुबह उसने सांसद के घर जाकर सभी परिजनों को घटना की जानकारी दी. लेकिन घरवालों ने भी समझने का प्रयास नहीं किया. जिसके बाद गुरुवार को पीड़िता बयाना कोतवाली में मामला दर्ज कराने पहुंची.वहीं, सांसद रंजीता कोली के ससुर एवं ओमप्रकाश के पिता व पूर्व सांसद गंगाराम कोली ने महिला की ओर से लगाए गए सभी आरोपों को झूठा बताया है. उन्होंने बताया कि एक बार महिला उनके घर काम मांगने आई थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. गंगाराम कोली का कहना है कि उनकी पुत्रवधू सांसद रंजीता कोली के राजनीतिक करियर को खराब करने के लिए ऐसे आरोप लगाए गए हैं।

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 295310