Thursday ,21st November 2024

थाना छोलामन्दि पुलिस नेकस भू माफियाओ पर शिकंजा

फर्जी कालोनी के नाम पर करोड़ो रुपये हडपने वाले भू माफिया पुलिस गिरफ्त में तकरिवन 50 लोगों को बनाया अपना निशाना 
 
भोपाल राजधानी  भू माफियाओं द्वारा श्री राधे धाम के नाम से  अवैध कॉलोनी  का निर्माण कर फर्जी तरीके से  मकान वहां प्लाट बेच कर  50 लोगो को अपना शिकार बनाया गया माफियाओं के चुंगल में फंस कर कई गगरीब एवं मध्यवर्गीय लोगों ने बैंक से कर्ज लेकर और अपनी बचत का पैसा भू माफियाओं को प्लाट और मकान की लालसा के लिए दिया था बाद में ज़मीन का असली मालिक भूमि स्वामी किसान को उसकी जमीन के सौदे की जनकारी होने पर किसान द्वारा आपत्ति लगाई गई किस कारण लोगो को न ही  प्लाट मिला सका नही मकान न ही भू माफिया द्वारा लोगो के पैसे वापस दिए गए
 
आरोपियो ने पूछताछ में बताया की किसान और उनके भाई से 4 एकड जमीन का सौदा 5 करोड 40 लाख में किया था और 10 लाख रुपये बयाने मे किसान को दिये । बाद में इन लोगो ने किसानो को समझा बुझा कर उक्त जमीन पर कब्जा कर लिया और प्लाट काटने का काम शुरु कर दिया इन लोगो ने इस कार्य के लिये अपना एक ऑफिस शांति अपार्टमेन्ट नाम पर खोल लिया और ,भूमि की रजिस्ट्री नामांतरण एवं डायवर्सन के बिना कालोनी बनाकर लोगो को खाली जमीन दिखाकर लाखो रुपये के प्लाट के सौदे कर लोगो से लगभग 50 लाख रुपये हडप लिये ,5 वर्ष से अपना प्लाट या पैसा लेने के लिये इन भू माफिया के चक्कर काटते रहे और भू माफिया रफ़ूचक्कर हो गये । लोगो की शिकाय पर मामला पंजिवर्ध कर भू माफियाओ पर कार्य पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 295310