Saturday ,27th July 2024

मेघनगर पुलिस ने नाकोड़ा ट्रेडर्स के खिलाफ एफ आई आर की दर्ज

खाद अवैध बिक्री दुकान पर छापा 

 
रिपोर्टर - भुपेन्द्र बरमण्डलिया
 
झाबुआ (मध्य प्रदेश ) - लंबी बारिश की खींच के बाद किसानों को खेत में नमी बनाए रखने के लिए इन दिनों यूरिया खाद की अत्यधिक आवश्यकता है। किसानों की मजबूरी का फायदा उठाकर कालाबाजारी व ओवररेट खाद बेचने वाले दुकानदार इन दिनों चांदी काट रहे है। लगतार मिल रही किसानों की शिकायत पर झाबुआ कृषि विभाग के अमले ने सोमवार झाबुआ के मेघनगर क्षेत्र में स्थित नाकोडा ट्रेडर्स प्रोपराइटर कमलेश भंडारी व राजेश भंडारी को खाद का अवैध भंडारण कर 60 बोरियों यूरिया खाद सहित छापामार कार्रवाई में धर दबोचा। कृषि विभाग की टीम ने नाकोड़ा टेडर्स पर दबिश देकर जांच की। जांच रिपोर्ट के आधार पर कृषि उप संचालक ने मेघनगर थाने में एफ आई आर भी दर्ज कराई मेघनगर पुलिस ने खाद कालाबाजारी कर रहे आरोपी कमलेश भंडारी एवं राजेश भंडारी के खिलाफ उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के खंड धारा 3/7 एक्ट में धारा 8 व 34 भादवी के तहत विक्रेता नाकोड़ा ट्रेडर्स के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया व स्टॉक में रखा अवैध कालाबाजारी का 60 बोरी यूरिया खाद जप्त किया। कृषि अधिकारी ने आगे भी इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रखने की बात कही।
 

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 284961