Thursday ,5th December 2024

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर हनुमान जी के पूजन व हनुमान चालीसा के पाठ का भव्य आयोजन संपन्न

 

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर हनुमान जी के पूजन व हनुमान चालीसा के पाठ का भव्य आयोजन संपन्न

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर हनुमान जी के पूजन व हनुमान चालीसा के पाठ का भव्य आयोजन संपन्न सभी ने मिलकर प्रदेश की खुशहाली, समृद्धि और उन्नति की कामना की प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने बताया कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भोपाल स्थित निवास पर आज प्रदेश की खुशहाली, समृद्धि, उन्नति व प्रदेशवासियों के स्वस्थ्य रहने की कामना को लेकर ग्यारह पंडितांे द्वारा राम दरबार सजाकर हनुमान चालीसा के पाठ का भव्य आयोजन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ  की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मधुर भजनों द्वारा हनुमान जी की स्तुति की गई, हनुमान जी का पूजन किया गया। तत्पश्चात आरती कर प्रदेश की खुशहाली, समृद्धि उन्नति की सभी ने सामूहिक रूप से कामना की।

प्रदेश के सभी नागरिकों व लाखों कांगे्रसजनों से अपील की थी कि वे भी आज अपने-अपने घरों में या पास के मंदिरों में कोरोना के नियमों का पालन करने हुए हनुमान चालीसा का पाठ व पूजन करें। उनकी इस अपील पर प्रदेश भर में आज हनुमान चालीसा के पाठ व पूजन के कार्यक्रम आयोजित हुए। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ इस कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ए प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 296568