महाराज ने उज्जैन से अयोध्या के लिए प्रस्थान किया
*लोकेशन* उज्जैन
*रिपोर्ट* प्रियंक
*5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर उज्जैन के संत उमेश नाथ जी महाराज को अयोध्या से निमंत्रण प्राप्त हुआ है , उमेशनाथ महाराज क्षेत्र वाल्मीकि धाम के पीठेश्वर है , जिसके चलते आज महाराज ने उज्जैन से अयोध्या के लिए प्रस्थान किया* ।
अयोध्या जाने से पूर्व संत उमेशनाथ जी महाराज ने महाकाल दर्शन किये , साथ ही हर साल मनाए जाने वाले भुजरिया पर्व के दिन महाकाल ओर गोगा देव जी का मिलन होता है , लेकिन कोरोना के चलते इस बार सीमित संख्या में उमेशनाथ जी महाराज के सानिध्य में यह पर्व भी मनाया गया जिसमे सीमित सिमा में पांच छड़ी निशान का पूजन कर वाल्मीकि धाम पर समापन किया गया इसके पश्चात महाराज जी अयोध्या के लिए रवाना हुए संत उमेशनाथ जी उज्जैन से एक मात्र ऐसे संत है जिन्हें अयोध्या से निमंत्रण मिला है , वे अपने साथ , श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम की मिट्टी एवम , उत्तर प्रवाह मान , मोक्षदायिनी माँ क्षिप्रा के जल को अयोध्या ले जा रहे है ,गौरतलब है कि अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर की नींव रखी जायेगी जिसके लिए देश के हर तीर्थ स्थल की मिट्टी व हर नदी का जल अयोध्या भेजा जा रहा है ,,
Comment Now