Tuesday ,17th September 2024

ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत रैली निकाली

रिपोर्ट-सत्तार खान

खातेगांव तहसील में ग्राम जियागांव के पहले एमबीबीएस डॉक्टर एवं कोरोना जैसी महामारी में अपने जीवन की परवाह ना करते हुए लगातार आम जनता की सेवा कर रहे डॉ आशुतोष व्यास जब अपने घर ग्राम जियागांव पहुंचे तो समस्त ग्राम वासियों में उत्साह और ख़ुशी का माहौल देखा गया,पूरे गाँव में ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत रैली निकाली तथा हर घर व मुख्य चौराहों पर  डॉ व्यास का भव्य स्वागत किया इसी दौरान माता पिता और परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू निकल पड़े , वहीं डॉ व्यास ने बताया कि मैं अपनी कामयाबी के लिए अपने पूरे परिवार माता-पिता व गुरुजनों का दिल से आभारी हूं साथ ही यह भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां कोई डॉक्टर काम करना नहीं चाहते हैं मैं ऐसे छोटे-छोटे गांव में डॉक्टर के रूप में काम करके गरीबों और आम जनता की सेवा करना चाहता हूं
 

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 290107