Tuesday ,17th September 2024

देवास जिले में हाटपीपल्या-कमलापुर मार्ग पर नाला पार करने के दौरान पानी में बह गई मारुति वैन....

 
 
देवास जिले में हाटपीपल्या-कमलापुर मार्ग पर नाला पार करने के दौरान पानी में बह गई मारुति वैन...... 
 
पांच लोग थे सवार एक व्यक्ति ने कूदकर बचाई जान। बहने वालों में ड्राइवर सहित चार के बहने की ख़बर...पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। खोजबीन जारी... सामगी केलोद और कमलापुर के बीच डेहरिया नाले की घटना। दो लोगो के मौत की पुष्टि दो की तलाश जारी है
सोमवार सुबह से क्षेत्र में हो रही तेज बारिश के चलते बागली तहसील के गांव कमलापुर व सामगी केलोद के बीच से निकलने वाला डेहरिया का नाला उफान पर आ गया। पुलिया के ऊपर तेज बहाव के बावजूद एक मारुति वैन चालक ने पुलिया पार करने का दुस्साहस किया.......
उसी दौरान देखते ही देखते मारुति वैन पानी में बह गई...... मौके पर उपस्थित कुछ युवाओं ने पानी में कुद कर उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन गाड़ी नहीं रोक पाए......पानी का तेज बहाव होने के कारण सवारी सहित मारुति वैन बह गई हैं...
बताया जा रहा है कि पुरूष सहित महिलाएं भी मारुति वैन में बैठी थी। मारुति वैन में से एक युवक अर्जुन जान बचाने में कामयाब हुआ है......
4 लोगों के लापता होने की जानकारी मिल रही थी लेकिन तलाश में खबर बताये जाने तक दो की मौत की पुष्टि हो चुकी थी और दो की तलाश जारी थी सभी लोग बागली के ग्राम कमलापुर निवासी बताए जा रहे हैं...... अर्जुन नामक युवक ने कूदकर अपनी जान बचाई।
अर्जुन के मुताबिक वैन को पप्पू चला रहा था। वैन में मेरी माँ रेखा बाई के अलावा कस्तूरी बाई और बाबू सवार थे... यानी दो पुरुष और दो महिला कुल 4 लोग बह गये थे ...

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 290107