Thursday ,5th December 2024

*भोपाल के ग्रामीण क्षेत्र में तूफान ने मचाई तबाही कई लोगों के घर उजड़े*

कांग्रेस महासचिव विष्णु विश्वकर्मा ने जिला प्रशासन से की पीड़ितों को सहायता राशि प्रदान करने की मांग_
 
भारत भूषण विश्वकर्मा
 
भोपाल । प्रकृति के प्रकोप की छोटी सी झलक भोपाल के ग्रामीण अंचल में एक तूफान के रूप में देखने को मिली, शनिवार को दोपहर लगभग 3 बजकर 30 मिनट पर आए एक तूफान ने कई लोगों के घर उजाड़ दिए । भोपाल जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 5 के अंतर्गत ग्राम पंचायत अमझरा के ग्राम बांसिया पठार में उत्तम सिंह साहू, नीरज सिंह, सुंदर लाल साहू एवं अन्य तीन परिवारों के मकान क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आ रही है । प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य विष्णु विश्वकर्मा ने भोपाल जिला प्रशासन से पीड़ितों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की है । उन्होंने कहा कि एक तरफ गरीब वर्ग कोरोना संकटकाल में दो जून की रोजी रोटी के लिए भटक रहा है, वहीं भोपाल में जारी 10 दिनी लॉकडाउन ने गरीब लोगों की कमर तोड़ दी है ।

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 296569