Thursday ,21st November 2024

सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाएं सोशल मीडिया कार्यकर्ता: विष्णुदत्त शर्मा

सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाएं सोशल मीडिया कार्यकर्ता: विष्णुदत्त शर्मा
प्रदेश अध्यक्ष ने मांगे प्रदेश कार्यसमिति, मोर्चों के लिए उपयुक्त कार्यकर्ताओं के नाम


भोपाल।  शिवराज सिंह  चौहान के नेतृत्व वाली हमारी प्रदेश सरकार ने हाल ही में अपने 100 दिन पूरे किए हैं। इसी तरह हमारी केंद्र सरकार ने भी अपने दूसरे कार्यकाल का पहला साल कुछ दिनों पहले ही पूरा किया है। सोशल मीडिया के प्रभारी यह ध्यान रखें कि उन्हें दोनों ही सरकारों के कार्यों को निचले स्तर तक पहुंचाना है। यह सुनिश्चित करें कि केंद्र और राज्य सरकारों की उपलब्धियां और जनहित के काम जनता तक पहुंच सकें। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद  विष्णुदत्त शर्मा ने शनिवार को जिला अध्यक्षों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग में कहीं। मीटिंग को प्रदेश संगठन महामंत्री  सुहास भगत ने भी संबोधित किया।
सार्वजनिक आयोजनों में शामिल न हों
प्रदेश अध्यक्ष  शर्मा ने पार्टी के जिला अध्यक्षों एवं अन्य पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संकट तेजी से अपने पैर पसार रहा है। ऐसी स्थिति में सभी जिलाध्यक्ष और पदाधिकारी यह ध्यान रखें कि उनके जिले में कोई भी जनप्रतिनिधि या पदाधिकारी 14 अगस्त तक किसी भी तरह का सार्वजनिक आयोजन न करें और न ही ऐसे कार्यक्रमों में भाग लें ।शर्मा ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री श्री शिवराज जी ने इसके लिए सभी से आह्वान किया है और यह सुनिश्चित करना हमारी भी जिम्मेदारी है। शर्मा ने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी पर्याप्त सावधानी रखें और जो भी कार्यकर्ता पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए हैं वे सभी अपना टेस्ट करा लें।
जल्दी पूरे करें पुराने लंबित काम
 शर्मा ने कहा कि सभी जिलाध्यक्ष और पदाधिकारी यह ध्यान रखें कि जो भी काम लंबित हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी जिला अध्यक्ष अपने-अपने जिलों से कम से कम पांच ऐसे लोगों के नामों की सूची तैयार करें जो पढ़े लिखे हों, बुद्धिजीवी हों और प्रतिष्ठित हों। ये लोग डॉक्टर,  इंजीनियर,  वकील,  प्रोफेसर,  सीए आदि हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी जिलों से वरिष्ठ और समर्पित कार्यकर्ताओं की सूची भी तैयार की जाए और प्रदेश कार्यसमिति के लिए भी नाम भेजे जाएं । उन्होंने कहा कि सभी मोर्चा,  प्रकोष्ठ और प्रकल्पों के प्रदेश पदाधिकारियों के लिए भी जिलों से नाम भेजे जाएं।शर्मा ने कहा कि आजीवन सहयोग निधि का काम अब हमें समाप्त करना है,  इसलिए सभी जिलाध्यक्ष यह ध्यान दें कि जल्द से जल्द आजीवन सहयोग निधि का पूरा हिसाब किताब प्रदेश कार्यालय पहुंच जाए। उन्होंने कोबिड-19  संकट के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की ई-बुक के काम को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
 

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 295315