मध्य प्रदेश राजधानी भोपाल कोरोना मरीजों के बढ़ती तादाद को देखते हुए फिर किया 10 दिन का लॉक डाउन
राजेश आर्य
भोपाल में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए,10 दिन का लॉकडाउन लगाया गया वही पहले की तरह पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किये कड़े इंतजा वही एस.पी. साइन कृष्णन थोड़ा ने बताया कि भोपाल शहर में रोजाना 200 के करीब केस आ रहे थे जिसको देखते हुए 10 दिन का लॉकडाउन किया गया है लॉकडाउन में पहले की तरह इमरजेंसी सर्विस चलती रहेंगी जो शहर के आउटर पॉइंट होंगे उसमें कोई भी व्यक्ति को अंदर या बाहर बिना पास के अनुमति नहीं दी जाएगी जिसके पास पास होगा वही सिटी में आ जा सकता है सारी गतिविधियां बंद होंगी पुलिस द्वारा बैरिकेड लगाए जाएंगे थाना बल और दूसरी बटालियन बल को शहर के अलग-अलग पॉइंट पर लगाया जाएगा जो भी धारा 144 जो कि लागू है उसका उल्लंघन करते पाए जाने पर उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Comment Now